Kia Seltos: यदि आप कम कीमत में शानदार एसयूवी कार खरीदना चाहते है तो आज हम आपको Kia Seltos के बारे में बताने वाले है क्योंकि इस कार ने बिक्री के मामलें में महिंद्रा एक्सयूवी 700 और थार को भी फेल कर दिया है क्योंकि इस कार में दमदार इंजन के साथ शानदार माइलेज मिलता है लेकिन यदि आपका बजट इससे भी कम है तो आप Hyundai Venue Vs Kia Sonet के फीचर्स के बारे में जान सकते हैं।
किआ सेल्टोस के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Kia Seltos Technical Specifications)

- माइलेज:- इस कार का एआरएआई माइलेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर है।
- इंजन डिस्प्लेमेंट:- किआ सेल्टोस में 1493 सीसी का इंजन लगाया गया है।
- टोटल सिलेंडर:- यह कार टोटल 4 सिलेंडर के साथ आती हैं।
- पावर:- यह कार 113 बीएचपी की अधिकतम पावर को जनरेट करने की छमता रखती है।
- टोर्क:- किआ सेल्टोस अधिकतम 250 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
- फ्यूल टाइप:- यह कार डीज़ल से चलती है।
- सीटिंग कैपेसिटी:- इस कार में टोटल 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था हैं।
- ट्रांसमिशन:- इस कार में आटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
- बूट स्पेस:- किआ सेल्टोस में 433 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है।
- बॉडी टाइप:- यह एक एसयूवी कार है।
किआ सेल्टोस के फ़ीचर्स (Kia Seltos Features)
- किआ सेल्टोस में स्मार्ट एयर प्यूरिफायर के साथ एयर कंडीशनर और आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर दिया गया है।
- इसी के साथ इस कार में बोस साउंड सिस्टम लगाया गया है जिसमें टोटल 8 स्पीकर दिए गए है।
- किआ सेल्टोस में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कप सपोर्ट करता है।
- एंटरटेनमेंट के लिए इस कार में वायरलेस फ़ोन चार्जिंग के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है।
- किआ सेल्टोस में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग के साथ पावर डोर लॉक्स और चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स लगाए गए है।
- इस कार में 18 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ सनरूफ, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट और एलईडी फोग लैंप भी लगाए गए है।
किआ सेल्टोस की सेल्स रिपोर्ट (Kia Seltos Sales Report)

किआ कंपनी की तरफ से आने वाली Kia Seltos ने बिक्री के मामलें में महिंद्रा एक्सयूवी 700 और महिंद्रा थार को भी पीछे छोड़ दिया है क्योंकि मार्च 2023 में इस कार की 6,554 यूनिट की बिक्री हुई है और टॉप 25 कार की लिस्ट में यह कार 21वे नंबर पर आई है वही दूसरी तरफ मार्च 2023 में महिंद्रा एक्सयूवी 700 की 5,107 यूनिट बेची गयी है और आपको बता दें कि महिंद्रा थार की मार्च 2023 में 5,008 यूनिट की बिक्री हुई है।
किआ सेल्टोस की कीमत (Kia Seltos Price)
किआ सेल्टोस एक SUV Car है इसीलिए इस कार में काफी शानदार फ़ीचर्स दिए गए है लेकिन इसकी कीमत कम रखी गई है ताकि भारत के ज्यादा से ज्यादा लोग Kia Seltos को खरीद सकें वही आपको बता दें कि इस कार की कीमत 10.89 लाख रुपए से शुरू होती है वही इस कार के टॉप वेरिएंट की 19.65 लाख रुपए है।