Automobile

जानिए Hyundai Venue vs Kia Sonet के फ़ीचर्स के बारे में, दोनों कार से मिलता है दमदार इंजन

hyundai venue vs kia sonet

Hyundai Venue vs Kia Sonet: यदि आप कोई नई SUV Car खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि कम कीमत में बेहतरीन एसयूवी कार कौन सी है तो आज हम आपको Hyundai Venue vs Kia Sonet के फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं इसी के साथ आज हम यह भी जानेंगे कि इन दोनों कार की कीमत कितनी है।

हुंडई वेन्यू के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Hyundai Venue Technical Specifications)

hyundai venue vs kia sonet

Credit: Google

  • माइलेज:- हुंडई वेन्यू का सिटी माइलेज 16 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- इस कार में 998 सीसी का इंजन लगाया है।
  • टोटल सिलेंडर:- इस कार में टोटल 3 सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है।
  • फ्यूल टाइप:- यह कार पेट्रोल से चल सकती है।
  • पावर:- हुंडई वेन्यू अधिकतम 118 बीएचपी की पावर को जनरेट है।
  • टोर्क:- यह कार 172 एनएम की टोर्क को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- हुंडई वेन्यू एक 5 सीटर कार है।
  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- इस कार में 45 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है।
  • बॉडी टाइप:- यह एक एसयूवी कार है।

हुंडई वेन्यू के फ़ीचर्स (Hyundai Venue Features)

हुंडई वेन्यू में पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और पावर विंडो जैसे कई शानदार फीचर्स दिए जाते हैं वही इस कार में सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयरबैग के साथ पैसेंजर एयरबैग भी दिया गया है और आपको बता दें कि हुंडई वेन्यू में 7 स्पीड डीटीसी गियरबॉक्स लगाया गया है इसी के साथ इस कार में एंटरटेनमेंट के लिए 8 इंच की टचस्क्रीन डिस्पले भी लगाई गई है और इस कार में 16 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ सनरूफ भी लगाई गई है।

किआ सोनेट के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Kia Sonet Technical Specifications)

hyundai venue vs kia sonet

Credit: Google

  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- इस कार में 1493 सीसी का इंजन लगाया है।
  • टोटल सिलेंडर:- इस कार में टोटल 4 सिलेंडर लगाए गए है।
  • फ्यूल टाइप:- किआ सोनेट डीज़ल से चल सकती है।
  • पावर:- यह कार अधिकतम 113 बीएचपी की पावर को जनरेट करने की क्षमता है।
  • टोर्क:- यह कार 250 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- किआ सोनेट 5 सीटर कार है।
  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- इस कार में 45 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है।
  • बॉडी टाइप:- किआ सोनेट एक एसयूवी कार है।

किआ सोनेट के फ़ीचर्स (Kia Sonet Features)

Kia Sonet में वेंटिलेटेड सीट्स के साथ एंटरटेनमेंट के लिए टोटल 8 स्पीकर लगाए गए हैं इसी के साथ यह कार पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एयर कंडीशनर जैसे कई फीचर से लैस है वही आपको बता दें सेफ्टी के लिए इस कार में टोटल 6 ईयर बैक लगाए गए हैं किया सोनेट में भी 16 इंच के बीच के साथ सनरूफ का फीचर दिया गया है।

जानिए Hyundai Venue vs Kia Sonet में कौन है बेहतरीन

आपको बता दें कि वैसे तो इन दोनों कार में लगभग एक जैसे फ़ीचर्स दिए गए हैं लेकिन ज्यादातर लोग अपने बजट के बाहर जाकर कोई भी कार आसानी से नहीं खरीद पाते हैं इसीलिए इन दोनों कार की कीमत जानने के बाद आप खुद ही यह डिसाइड कर सकते हैं कि आप किस कार को खरीद सकते है वही आपको बता दें कि Hyundai Venue की कीमत 7.72 लाख रुपए से सुरू होकर 13.18 लाख रुपए तक जाती है वही किआ सोनेट की कीमत भी 7.79 लाख रुपए से शुरू होकर 14.89 लाख रुपए तक जाती है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp