Automobile

Kia कि इस SUV Car की हो रही है जबरदस्त बिक्री, अक्टूबर के महीने में 12000 से ज्यादा लोगों ने खरीदी यह कार

SUV Car

SUV Car: कुछ दिनों पहले ही भारत में नवरात्रि और दशहरा था और इसी मौके पर भारत के कई लोगों ने नई-नई कार्य खरीदी और इसी वजह से सभी कंपनियों की बिक्री में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिला है लेकिन आज हम आपको किआ की तरफ से आने वाली एक ऐसी SUV Car के बारे में बताने वाले हैं जिसकी कंपनी की पिछले महीने की टोटल बिक्री में 50 परसेंट से ज्यादा भागीदारी रही है और इस कार का नाम Kia Seltos है।

जानिए SUV Car के टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस

SUV Car

Credit: Google

  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- इस कार में 1493 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • टोटल सिलेंडर:- किआ सेल्टोस में टोटल 4 सिलेंडर लगाए गए है।
  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- इस कार में 50 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है।
  • पावर:- यह कार अधिकतम 114.41 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- किआ सेल्टोस कार 250 एनएम की टोर्क को जनरेट करने में सक्षम है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- इस कार में टोटल 5 लोगों की बैठने की व्यवस्था है।
  • ट्रांसमिशन:- किआ सेल्टोस कार आटोमेटिक ट्रांसमिशन टाइप के साथ आती है।

किआ सेल्टोस के फ़ीचर्स (Kia Seltos Features)

  • यह कार एक डीजल इंजन और दो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।
  • किआ सेल्टोस कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाते है।
  • यह कार 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है।
  • किआ सेल्टोस के डीजल वेरिएंट का माइलेज 19 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • सेफ्टी के लिए इस कार में ADAS फीचर के साथ 6 एयरबैग दिए गए हैं।

यह भी पढ़े:- मेटा ने लॉन्च किया Ad-Free पेड सब्सक्रिप्शन, Instagram-Facebook पर नहीं दिखेंगे Ad

जानिए इस SUV Car की कीमत और बिक्री 

SUV Car

Credit: Google

भारत में किआ सेल्टोस के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपए से शुरू होती है और इसी वजह से इस SUV Car को पिछले महीने काफी लोगों ने खरीदा है और कंपनी की तरफ से बताया गया है की अक्टूबर के महीने में इस कार को टोटल 12,362 लोगों ने खरीदा है और पिछले महीने किआ कंपनी ने भारत में टोटल 24,351 कारों को बचा था और इस हिसाब से पिछले महीने इस कार की कंपनी की टोटल बिक्री में हिस्सेदारी 50% से ज्यादा है।

यह भी पढ़े:- अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, BSSC में आवेदन करने की अंतिम तिथि बड़ी

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp