Kawasaki Vulcan S: दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपनी नई बाइक Kawasaki Vulcan S को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 7 लाख 10 हजार की एक्स शुरू कीमत पर लॉन्च किया है। कुछ समय पहले ही कावासाकी ने अपनी Kawasaki W175 में बंपर डिस्काउंट ऑफर किया था जानिए कावासाकी की ये नई बाइक कितनी दमदार साबित होग। क्या है नई Kawasaki Vulcan S में खास और कैसे है इसके फीचर्स ?
1. Kawasaki Vulcan S
Kawasaki Vulcan S को कंपनी ने 7 लाख 10 हजार की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इसमें कंपनी द्वारा सिंगल पेंट ऑप्शन Metallic Matte Carbon Gray दिया गया है। इसके डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं देखने को नहीं मिले है।

credit: google
इसमें 14-लीटर ईंधन टैंक दिया गया है। इसकी टक्कर भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड सुपर उल्का 650 से होगी। इससे पहले कावासाकी की पिछली लॉन्च की हुई बाइक Kawasaki Eliminator 400 ने भी रॉयल एनफील्ड को टक्कर दी थी। Kawasaki Vulcan S में भी पेरिमीटर फ्रेम को रखा गया है।
2. कावासाकी वल्कन एस के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन
इसमें 649 cc इंजन उपलब्ध है। जो 59.9bhp / 7,500 rpm की अधिकतम शक्ति जनरेट करता है। साथ ही 62.4 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 14 लीटर की ईंधन क्षमता है।
इसका वजन 235kg , सीट की ऊंचाई 705mm है। इस बाइक को मॉडर्न अर्बन स्टाइल में पेश किया गया है। ये बाइक 16 किमी/लीटर का माइलेज देती है। इसकी टॉप-स्पीड लगभग 185 किमी/घंटे दी गई।
3. कावासाकी Vulcan S के फीचर्स
- अंडर-इंजन मफलर
- सिंगल-पॉड एलईडी हेडलैंप
- ऐरो शेप मिरर,
- राइडर-ओनली सीट
- अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम
- राउंडेड रियर फेंडर
- स्लीक एलईडी टेललैंप
- फ्रंट और बैक अलॉय-व्हील
- डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)
- दो डिस्क ब्रेक
- 41 एमएम टेलिस्कोपिक फोर्क्स
- प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट।
4. इनसे होगा मुकाबला
कावासाकी Vulcan S का मुकाबला रॉयल एनफील्ड के अलावा के साथ होगा। इसके अलावा ये बाइक Benelli 502C को भी टक्कर देने वाली है। इन दोनों बाइक्स की कीमत कावासाकी वल्कन एस की तुलना में कम है। बता दे अभी भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की कीमत 3,78,900 रूपए है। तो वही Benelli 502C को कमपनी 5,80,000 रूपए में ऑफर करती है। इन तीनो ही बाइक्स की आपस में टक्कर देखने को मिलती है। ये तीनो ही बाइक्स काफी दमदार है।