Top News

Kainchi Dham Mela 2024: कौन हैं नीम करोली बाबा? जहां स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग ने भी टेका माथा

Kainchi Dham Mela 2024 Neem Karoli Baba Ashram

Kainchi Dham Mela 2024: कैंची धाम कुंमाऊं की पहाड़ियों पर स्थित है। यह तीर्थ स्थान संत श्री नीम करोली बाबा महाराज जी को समर्पित किया गया है। जहां आश्रम में हर साल हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। इस मेले में अधिक संख्या में श्रद्धालु आते हैं और नीम करोली बाबा के दर्शन करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में मांगी हर मुराद नीब करौरी पूरी करते हैं।

Kainchi Dham Neem Karoli Baba Ashram

बाबा का यह स्थान एक पवित्र गुफा है, जहां बाबा नीम करोली की प्रार्थना की जाती है, यह भी एक लोकप्रिय आकर्षण(Kainchi Dham Mela 2024) है। बताया गया है कि उत्तराखंड में स्थित इस आश्रम की स्थापना साल 1962 में की गई थी और तब से ही इसका रखरखाव किया जा रहा है। यह उन आगंतुकों को रहने की सुविधाएं भी प्रदान करता है जो एक शानदार अनुभव चाहते हैं।

कौन हैं नीम करोली बाबा(Who is Neem Karoli Baba)

Neem karoli baba 20वीं सदी के महान संतों में से एक माने जाते हैं। बाबा को हनुमान भगवान का अवतार माना जाता है। नीम करौली बाबा का साधु बनने से पहले नाम लक्ष्मी नारायण था।

Where is Kainchi Dham know

कहा जाता है कि उन्होंने किशोरावस्था में ही सन्यास ले लिया था। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले(Kainchi Dham Mela 2024) के एक छोटे से गांव अकबरपुर में हुआ था। उनके पिता का नाम दुर्गा प्रसाद शर्मा था। बाबा को मात्र सत्रह साल की उम्र में ही ज्ञान की प्राप्ति हो गई थी।

ऐसे पड़ा बाबा का नाम Neem karoli baba

बाबा का नाम नीम करौली पड़ने के पीछे भी एक कहानी है। कहा जाता है कि एक बार बाबा लक्ष्मण दास फर्स्ट क्लास कम्पार्टमेंट ट्रेन में बिना टिकट के सफर कर रहे थे। इसी बीच टीसी वहां आया। उसने टिकट चेक किया तो बाबा के पास टिकट नहीं था। जिसके बाद टीसी ने उन्हें अगले स्टेशन नीम करोली में उतार दिया।

चमत्कारों से सबको कर दिया था हैरान(Kainchi Dham Mela 2024)

बाबा जब नैनीताल पहुंचे तो उन्होंने अपने चमत्कारों से सबको हैरान कर दिया। आज भी अगर आप कैंची धाम(Kainchi Dham Mela 2024) जाते हैं तो वहां बाब के हैरान करने वाले चमत्करों के बारे सुनेंगे। जिसके कारण बाबा विश्व प्रसिद्ध हो गए। बाबा के चमत्कारों के बारे में एक किताब भी लिखी गई है। बाबा के चमत्कारों पर ‘मिरेकल ऑफ लव’ नाम की किताब लिखी गई है। जिसमें बाबा के सभी चमत्कारों के बारे में बताया गया है।

हर साल लगता है कैंची धाम मेला

कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक साल यहां 15 जून को मेला लगता है। इस मेले में अधिक संख्या में श्रद्धालु(Kainchi Dham Mela 2024) आते हैं और नीम करोली बाबा के दर्शन करते हैं। इस दिन यहां पर बेहद खास रौनक देखने को मिलती है। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में मांगी हर मुराद नीब करौरी पूरी करते हैं।

ऐसे पहुंचे kainchi dham ashram

कैंची धाम आप बस, ट्रेन या हवाई मार्ग से भी पहुंच सकते हैं। Nainital to Kainchi dham Distance 17 किमी है। यहां सड़क मार्ग से आसानी से पहुँचा जा सकता है। यहां के लिए निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर हवाई अड्डा है।

पंतनगर हवाई अड्डे से आश्रम 70 किमी दूर है। यहां से आप बस या टैक्सी से कैंची धाम पहुंच सकते हैं। जबकि निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम है जो कि कैंची धाम से 38 किमी दूर है। स्टेशन से आप कैंची धाम पहुँचने के लिए टैक्सी या बस ले सकते हैं।

Also Read: दूसरी किस्त आज 3 July को जारी होगी, केवल इन महिलाओं को मिलेगा लाभ

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। Stackumbrella यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp