Lifestyle

Summer में चुनें सही Jewellery ताकि आप दिख सके सबसे ज्यादा खूबसूरत!

Jewellery

जब गर्मी का मौसम होता है तो हम अपने कपड़ों और जूतों का कलेक्शन को बदल देते हैं। ठीक उसी तरह हमें अपनी Jewellery कलेक्शन को अपडेट करने की जरुरत है। इस मौसम में हमें ऐसी ज्वेलरी पहननी चाहिए जो देखने में अच्छी लगे साथ ही आरामदायक भी हो।

Summer Jewellery

Jewellery

Credit: Google

हमें ऐसी Jewellery का चुनाव करना चाहिए जो ज्यादा भारी न हो। हमें फिलहाल ज्वैलरी के लेटेस्ट ट्रेंड को भी फॉलो करना चाहिए। यहां ट्रेंडी गहनों के लिए कुछ बेहतरीन आइडिया दिए गए हैं, जिन्हें हम अपने समर कलेक्शन में शामिल कर सकते हैं। वहीं जो इस गर्मी में दुल्हन बनने वाली हैं वो इन बातों का कैसे रखेंगी ख्याल

इस तरह की ज्वेलरी आपको अच्छा और आरामदायक फील कराएगी और कूल लुक देगी। आप अपने गर्मी के कलेक्शन में कौन से ट्रेंडी ज्वैलरी जोड़ना चाहते हैं? आइए जानते हैं कि इस गर्मी आपके उपर क्या अच्छा लगेगा।

1.एलिगेंट Jewellery

गर्मियों में आप सिंपल और एलिगेंट ज्वैलरी पहन सकती हैं, जिससे आप बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं। इस तरह की ज्वेलरी पहनने में आसान होती है और आप इन्हें खास मौकों जैसे डेट नाइट में पहन सकती हैं। आप इन्हें जींस और टी-शर्ट जैसे कैजुअल कपड़ों के साथ भी पहन सकती हैं। स्टेटमेंट बनाने के लिए आप अधिक फैंसी कपड़ों के साथ सिंपल नेकलेस और ब्रेसलेट भी पहन सकती हैं।

2.ऑक्सीडाइज्ड Jewellery

Jewellery

Credit: Google

गर्मियों में आप ऑक्सीडाइज़्ड ज्वैलरी नाम की स्पेशल ज्वेलरी पहन सकते हैं। इस तरह के ज्वैलरी में अलग अलग तरह के झुमके शामिल हो सकते हैं जैसे डैंगल इयररिंग्स, स्टड इयररिंग्स, क्लिप-ऑन इयररिंग्स और हूप इयररिंग्स। आप इस ज्वेलरी को वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ पहनकर खुद को और भी अच्छा और सुंदर दिखा सकती हैं।

3.लाइटवेटड Jewellery

लोग अब लाईट वेट ज्वेलरी पहनना पसंद करते हैं। इसका मतलब है वह ज्वैलरी जो हल्की और पहनने में आसान होती हैं। यदि आप भारी गहने नहीं पहनना चाहते हैं, तो आप मौसम के हिसाब से थोड़ा हल्के प्रकार का चयन कर सकते हैं। यह आरामदायक और स्टाइलिश है। आप लेयर्स या बड़े, बोल्ड पीस जैसे चंकी ब्रेसलेट्स से बना नेकलेस पहन सकती हैं। यह गर्मियों के लिए खासतौर पर अच्छा है।

4.पेंडेंट Jewellery

Jewellery

Credit: Google

फिलहाल मॉडर्न ज्योमेट्रिकल डिजाइन का ट्रेंड खत्म सा हो गया है इसकी जगह पर लोग लंबे पेंडेंट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। किसी खास मौके पर मोटे पन्ने या मोतियों से बनी हुई पेंडट अच्छी लगती है। इससे पहने के बाद आपका लुक काफी रॉय लगता है और हैवी भी फील नहीं होता, जिसकी वजह से इसे आसानी से पहना जा सकता है।

5.एंटीक टेंपल Jewellery

Jewellery

Credit: Google

आजकल ट्रेंड में एंटीक ज्वैलरी चलन में हैं। इस ज्वैलरी में इस्तेमाल गोल्ड को हाथ से कार्विंग करके बनाया जाता है। इसमें सोने प पन्ना, रुबी और कई तरह के स्टोंस को जड़ा जाता है। यह ज्वैलरी देखने में काफी आर्किषित और एंटीक लगती है, साथ आप चाहें तो इसे नॉर्मल गोल्ड ज्लैवरी के साथ पेयर करने की जगह एंटीक लुक गोल्ड को प्रेफर कर सकती हैं।

ऐसे करें पेयर

सिर्फ ट्रेंडी Jewellery पहन लेना जरुरी नहीं है, इसके साथ क्या पहना सही होगा और क्या नहीं इसका चयन करना भी मुश्किल काम है दरअसल, इसे सही तरह से किसके साथ मैच करके पेयर करना है यह भी बहुत जरुरी है,

  • जैसे इन दिनों बड़े और गोल हूप्स जैसी बालियां और बड़े झूमके फैशन में है
  • तो अगर आप हैवी झूमके कैरी कर रहे हैं तो नेकपीस पहनना अवॉयड करें, इसके अलावा आप छोटे झुमके के साथ एक छोटे साइज का मांग टीका भी पहन सकती है
  • वहीं अगर आप हैवी रॉयल लुक ज्वैलरी या पेंडेंट पहन रही हैं, तो आप उसे बैलेंस करने के लिए छोटे साइज के इयररिंग्स पहन सकती है इसके साथ आप रिंग भी पहन सकती है।
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp