Top News

इजराइल और फिलिस्तीन के बीज जंग जैसे हालात, 38 लोगों के मारे जाने की खबर यहां देखें वीडियो

इजराइल और फिलीस्‍तीन के बीच कुछ दिनों से चल रहा विवाद अब जंग जैसे हालातों में तब्‍दील हो गया है। 11 मई को फिलिस्तीन के हमास संगठन की तरफ से इजराइल की राजधानी अवीव और होलोन शहर को निशाना बनाया गया जिसमें फिलिस्‍तीन ने 2 रॉकेट दागे इसमें 3 आम लोगों के मारे जाने की खबर थी।

जवाबी कार्यवाही में इजराइली एयर फोर्स ने हमास संगठन की गाजा पट्टी पर लगातार हमला किया जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है।  

इजराइली एयरफोर्स के अटैक के बाद फिलीस्‍तीन के गाजा से आ रहे वीडियो काफी हैरान कर देने वाले है, ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी जयादा शेयर किए जा रहे हैं।  

हमास हमले में भारतीय महिला की मौत

हमास संगठन द्वारा किए गए हमले में एक भारतीय महिला भी जान गवा चुकी है, महिला का नाम सौम्‍या संतोष बताया जा रहा है जिनकी उम्र 32 साल थी। महिला इजराइल मे नौकरी करती थी उनके पति भारत के केलर में अपने 9 साल के बेटे के साथ रहते हैं।

भारत इज़राइल एम्बेसेडर रॉन माल्का भार‍तीय महिला की मौत की पुष्टि करते की साथ ही कहा कि कि इजराइल आतंकवादियों के सामने न कभी झुका है, और न झुकेगा।

गाजा अंडर अटैक

इजराइल की जबावी कार्यवाही में फिलिस्तीन की गाजा पट्टी अंडर अटैक है इजराइली एयर फोर्स लगातार जबावी कार्यवाही कर रही जिससे गाजा से हैरान कर देने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किए जा रहे हैं।

10 मई 2021 से जारी इस संघर्ष में अब तक 38 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इसके पहले, 2014 में इजराइल और हमास के बीच विवाद सुनने में आया था जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर थी।

यह भी जरूर पढ़ें- कोरोना रिकवरी के बाद ब्‍लैक फंगस का खतरा, मध्‍यप्रदेश में दो की मौत, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp