Top News

क्या फिर होने वाला है, Pakistan में तख्तापलट ? शहबाज शरीफ और इमरान खान फिर एक बार एक दूसरे के आमने-सामने !!

Pakistan

Pakistan इन दिनों आर्थिक संकट तो झेल ही रहा है साथ ही अब फिर एक बार राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति देखने को मिल रही है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। ऐसी आशंका जतायी जा रही है की इमरान खान की गिरफ्तारी से पंजाब सहित पाकिस्तान के कई राज्य में भारी बवाल होने की संभावना है|

इसी बीच शहबाज शरीफ की सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। पिछले कुछ दिन पहले भी इमरान खान के घर पुलिस वॉरंट लेकर पहुंची थी, लेकिन इमरान खान के समर्थकों के सामने उन्हें खाली हांथो लौटना पड़ा था।

बिलावल भुट्टो ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है

Pakistan

Source – Google

वहीं सरकार में शामिल Pakistan पीपुल्स पार्टी (PPP) ने गठबंधन से अलग होने के संकेत दिए हैं। पार्टी के अध्यक्ष और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भले ही बाढ़ पीड़ितों की राहत ना मिलने के मामले पर सरकार से अलग होने की धमकी दे रहे हों, लेकिन फिर भी लोगों का मानना है कि इमरान खान की गिरफ्तारी से पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में उन्हें चुनाव जीतना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए बिलावल ने अपना रास्ता अलग ही करने का फैसला कर लिया है।

शहबाज पर भारी इमरान 

Pakistan

Source – Google

शहबाज शरीफ की सरकार वैसे तो इमरान खान को अब तक गिरफ्तार तो नहीं कर पायी है, लेकिन उनके सारे भाषण को मीडिया पर दिखाने से रोक लगा दी है। वर्तमान में भले ही Pakistan में इमरान खान की सरकार नहीं हो फिर भी अभी के समय में शहबाज शरीफ पर वो अकेले ही भारी प़ड रहे है। जिससे मौजूदा सरकार फस गयी है।

Pakistan में मौजूदा अर्थिक संकट के बीच अब उसका बाहरी कर्जा लगभग अब 130 अरब डॉलर तक पहुंचने वाला है। ये उनके पूरी GDP की 95.39 प्रतिशत है। Pakistan में वर्तमान समय में मुद्रास्फीति 50 सालों में अबतक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी है। जिसका वर्तमान समय में 27 प्रतिशत से भी ज्यादा है।

सेना पर प़डा आर्थिक संकट का असर

Pakistan

Source – Google

लगातार बढ़ रही महंगाई को देखते हुए पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर को बढ़ाने का फैसला लिया है। आर्थिक संकट का असर पाकिस्तानी सेना पर भी दिखने को लगातार मिल रहा है। 2022-23 में पाकिस्तान का कुल रक्षा बजट 7.5 बिलियन डॉलर था।

ये भी पढ़े: PM Modi ने Bought Webinar को किया संबोधित, भारत को विकसित देशों मे शामिल करने की तैयारी

Pakistan

Source – Google

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वरिष्ठ सैन्य कमांडर्स ने क्वाटर मास्टर जनरल के ऑफिस को सैनिकों के खाद्य आपूर्ति में गंभीर कटौती करने का फैसला लिया है। अब पाकिस्तान का विदेश मुद्रा भंडार 3.2 अरब डॉलर पहुंच गया है|

ये भी पढ़े: PM Modi को क्यों हटाना चाहता है यह अमेरिकी, मामला हुआ गर्म

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp