Top News

IRCTC Ask Disha 2.0 से बोलने से टिकट होगा बुक, जानें पूरी जानकारी…

indian railways irctc 696x392 1

National: IRCTC Ask Disha 2.0: भारतीय रेलवे अपने मुसाफिरों को बदलते वक्त के साथ सुविधाएं मुहैया भी कराता है। वहीं अब एक नई तकनीक रेलवे ने यात्रियों को दी है।

इससे अब आपको लाइन में घंटों तक टिकट बुक करने के लिए नहीं खड़ा होना पड़ेगा। यात्रियों को टिकट बुक करने के लिए झंझटों से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है। रेलवे ने एक कमाल का अपडेट किया है, जिसमें बोलने से टिकट बनकर तैयार हो जाएगी। (IRCTC Ask Disha 2.0)

जानें IRCTC का अपडेट के बारे में (IRCTC Ask Disha 2.0)

बता दें कि IRCTC अपने प्लेटफॉर्म पर वॉइस यानी आवाज पर आधारित टिकट बुकिंग की प्रक्रिया स्टार्ट कर सकती है। इसमें आपको ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने में कम वक्त लगेगा। (IRCTC Ask Disha 2.0)

टिकट बुक करने की प्रक्रिया आसान होने से नए यूजर भी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। IRCTC इसके लिए अपने चैटबॉट Ask Disha में बदलाव कर रही है। (IRCTC Ask Disha 2.0)

IRCTC Ask Disha 2.0

Credit- Google

IRCTC के चैटबॉट 2.0 पर आप अंग्रेजी और हिंदी में अपने सवालों का जवाब देने के लिए बनाया गया है। इसे चेक करने के लिए आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctc.co.in पर चेक कर सकते हैं।

Also Read: Bill Gates हुए हैरान – भारत की तरक्की से हैरान हो कर कहीं दी ये बड़ी बात, जानिए पूरी डिटेल्स !!

जानिए अपडेट में मिलेगी ये सुविधाएं

IRCTC Ask Disha 2.0

Credit- Google

  • IRCTC के चैटबॉट Ask Disha 2.0 में मुसाफिरों को कई फेसिलिटी मुहैया कराती हैं।
  • Ask Disha 2.0 की सहायता से आप टिकट बुक करा सकते हैं।इसके लिए आप टेक्स्ट या वॉयस कमांड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Ask Disha 2.0 पर मुसाफिर को अपना टिकट रद्द कराने की सुविधा भी दी गई है। रद्द टिकट का रिफंड के बारे में भी चेक कर सकते हैं। (IRCTC Ask Disha 2.0)
  • मुसाफिर अपना PNR स्टेटस भी आसानी से चेक कर सकते हैं।
  • Ask Disha 2.0 पर यात्री अपनी यात्रा के लिए बोर्डिंग स्टेशन भी बदल सकते हैं।
  • यात्री यहां अपनी जर्नी के लिए ट्रेन टिकट का Preview, Print और शेयर भी कर सकते हैं।
  • अगर आपको अपनी यात्रा के संबंध में कोई सवाल पूछना है तो Ask Disha 2.0 से पूछ सकते हैं।

Also Read: IRCTC may soon launch a voice-based e-ticket booking feature

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp