Ira Khan Nupur Wedding: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपर स्टार आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ शादी कर ली है। इस शादी की चर्चा काफी वक्त से थी और जिस अंदाज में दोनों शादी के बंधंन में बंधे हैं, उससे यह शादी और भी ज्यादा टॉक ऑफ द टाउन बन चुकी है।
Ira Khan Nupur Wedding Photos
शादी की सबसे बड़ी हाइलाइट थी दूल्हा-दुल्हन के वेडिंग आउटफिट्स। इतना ही नहीं दूल्हा बने नुपुर अपनी ही बारात में जॉगिंग करते हुए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वेस्ट और शॉर्ट्स पहने हुए थे। सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उनमें तो नुपुर इसी ड्रेस में रजिस्टर मैरिज करते हुए भी दिख रहे हैं। आज से पहले किसी भी दूल्हे को इस तरह के वेडिंग आउटफिट में नहीं देखा गया है। वहीं इरा ने भी आप ब्राइड्स जैसे ब्राइडल लहंगा नहीं पहना था। उन्होंने अफगानी स्टाइल सलवार और शॉर्ट चोली के साथ सिर से दुपट्टा डाला था।
एक दूजे के हुए नूपुर शिखरे और आइरा खान
लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद अब आइरा खान और नूपुर शिखरे ने अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया है। मुंबई के ताज लैंड्स एंड में नूपुर शिखरे और आइरा खान की शादी हुई है। इस मौके का एक लेटेस्ट वीडियो बॉलीवुड नाउ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।
View this post on Instagram
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आइरा खान और नूपुर शिखरे अपनी शादी के लिए कोर्ट मैरिज के कागजातों पर साइन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दुल्हन के लिबास में आइरा खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि जिम आउटफिट में उनके दूल्हे राजा यानी नूपुर शिखरे बेहद अलग दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में इन दोनों की शादी को अटेंड करने वाले मेहमान भी काफी भारी तादाद में नजर आ रहे हैं। आलम ये है कि नूपुर शिखरे और आइरा खान की शादी का ये पहला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हल्दी सेरेमनी में वायरल हुआ था किरण राव का लुक (Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding Pics)
बीते दिन आमिर खान की बेटी इरा खान के हल्दी के फंक्शन हुए थे। इस दौरान पूरा परिवार एक-जुट हुआ। कपल की हल्दी सेरेमनी में आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव का लुक भी काफी वायरल हुआ था। किरण ट्रेडिशनल महाराष्ट्रियन अटायर में नजर आई थीं। इरा खान भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में शादी से जुड़ी झलकियां शेयर कर रही थीं। कल उन्होंने एक स्टोरी में ‘ब्राइड टू बी’ लिखकर अपनी फोटो शेयर की थी।
एक्स पत्नियों संग आमिर खान आए नजर
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आमिर खान अपनी दोनों एक्स पत्नी रीना दत्त और किरण राव के साथ नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि आइरा खान रीना और आमिर की बेटी हैं। ऐसे में ये साफ कहा जा सकता है कि आमिर ने अपनी बेटी को दोनों एक्स वाइफ के साथ मिलकर आशीर्वाद दिया है। बता दें कि शादी के बाद 13 तारीख को आइरा खान और नूपुर शिखरे का ग्रैंड वेडिंग रिस्पेशन मुंबई में रखा जा सकता है।
नुपुर शिखरे का डांस वीडियो(Nupur Shikhare)
शादी की सेलिब्रेशन शुरू हो चुकी हैं और इसी बीच नुपुर का डांस वीडियो वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने करीबी लोगों के साथ ढोल पर नाचते नजर आ रहे हैं।
एक-दूसरे के हुए इरा खान- नुपुर शिखरे (Aamir Khan Daughter Ira Khan Wedding)
दोनों के आउटफिट से लेकर वेडिंग वेन्यू और शादी से जुड़ी सभी डिटेल्स लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई थीं। इरा की प्री-वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर सामने आ रही थीं। वायरल वीडियोज में आमिर खान की पूरी फैमिली शादी की तैयारियों में बिजी नजर आ रही थी।
इरा और नुपुर की लव स्टोरी (Who is Aamir Khan’s Son in law Nupur Shikhare)
आइरा खान और नुपुर की लव स्टोरी काफी पुरानी है। नुपुर एक फिटनेस ट्रेनर हैं। पिछले साल सितंबर में उन्होंने इरा को प्रमोज किया था। इस प्रपोजल का वीडियो इरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। बता दें कि नुपुर एक फेमस सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं। वह आमिर खान के भी ट्रेनर रह चुके हैं। इसके अलावा इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों का नाम इस लिस्ट में शुमार है। इरा और नुपुर की लव स्टोरी की शुरुआत भी ट्रेनिंग के दौरान ही हुई थी। दोनों ने नवंबर में सगाई की थी। शादी के बाद अब कपल मुंबई में एक बड़ा रिसेप्शन होस्ट कर सकता है, जिसमें बी टाउन की कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।
Also Read: इरा खान की शादी से पहले, दुलहन की तरह सजा आमिर का घर!