IPL 2024

IPL 2024 Playoffs Scenario: CSK से RCB जित भी जाती है तो भी प्‍लेऑफ में नहीं मिलेगी जगह, जानें ऐसा क्‍यों?

IPL 2024 Playoffs Scenario RCB ने अगर CSK

IPL 2024 Playoffs Scenario: IPL 2024 में शनिवार यानी 18 मई को चिन्नास्वामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) की टीमें आमने-सामने होंगी। इसे इस सीजन के सबसे बड़े मैच के तौर पर देखा जा रहा है। इस साल IPL की शुरुआत भी इन्हीं दोनों के बीच मुकाबले से हुई थी। अब चेन्नई और बेंगलुरु के बीच मैच ही यह तय करेगा कि प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन सी होगी। इस मुकाबले को वर्चुअल नॉकआउट मैच भी कहा जा रहा है। समीकरण यह बता रहे हैं कि दोनों के बीच एक खास आंकड़े से जीतने वाली टीम अंतिम-चार में अपनी जगह पक्की कर लेगी।

माना जा रहा है कि आरसीबी और सीएसके के बीच वर्चुअल नॉकआउट मैच है और जो टीम विजेता बनेगी(IPL 2024 Playoffs Scenario), उसे प्‍लेऑफ में जगह मिल जाएगी। मगर RCB के साथ एक अलग तरह का पेंच फंसा हुआ है। फाफ डू प्‍लेसी के नेतृत्‍व वाली आरसीबी ऐसी उलझन में है कि वो CSK को मात देने के बाद भी प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है।

उलझन में आरसीबी(IPL 2024 Playoffs Scenario)

RCB को अगर प्‍लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे CSK को 18 रन के अंतर से मात देनी होगी। अगर 17 या कम रन के अंतर से RCB जीती तो वह प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी क्‍योंकि उसका नेट रन रेट कम है। अगर RCB(IPL 2024 Playoffs Scenario) लक्ष्‍य का पीछा करती है तो उसे CSK के खिलाफ 18.1 ओवर से पहले लक्ष्‍य हासिल करना होगा।

क्या है पूरी गणित (RCB vs CSK Equations)

CSK को हराने के बाद भी RCB हो सकती है बाह

अगर प्लेऑफ में जाना है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को कम से कम 18 रन से हराना होगा(IPL 2024 Playoffs Scenario), अगर वे पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन का आंकड़ा पार सकते हैं। अगर बैंगलोर की टीम 17 या उससे कम रन से जीतती है, तो ऐसे में बेशक उनको जीत मिल जाएगी और अंक भी 14 हो जाएंगे लेकिन नेट रन रेट की रेस में वे चेन्नई से पिछड़ जाएंगे।

अगर बैंगलोर बाद में बल्लेबाजी करे

मैच में अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लक्ष्य का पीछा करने उतरती है और उन्हें 201 या उससे ऊपर का लक्ष्य हासिल करना है, तो उन्हें 11 गेंदें बाकी रहते मुकाबला जीतना ही होगा। इसीलिए गणित चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तो ज्यादा मुश्किल नहीं है लेकिन आरसीबी के लिए बेहद पेचीदा है क्योंकि जीतकर भी प्लेऑफ में जाने का दुख भुलाना मुश्किल होने वाला है।

Also Read: क्या RCB vs CSK मैच हो जाएगा रद्द? सामने आया ये बड़ा अपडेट

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp