KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 (IPL) का खिताब जीत लिया है। टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की है। वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 24 गेंदों पर 50 रन बनाए। यह मुकाबला शुरुआत से ही एकतरफा लग रहा था। केकेआर ने रन मशीन कहे जाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को रनों के लिए तरसा दिया। केकेआर के गेंदबाज लगातार हैदराबाद को झटका देते रहे। नतीजतन पूरी टीम केवल 113 रनों पर ढेर हो गई। यह सबसे कम स्कोर है।
KKR ने 10.3 ओवर में ही जीता खिताब
केकेआर ने 2 विकेट के नुकसान पर 10.3 ओवरों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों पर 52 रनों की नाबाद और आतिशी पारी खेली। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 32 गेंदों पर 39 रन जड़े। हैदराबाद के लिए पैट कमिंस और शाहबाज अहमद ने 1-1 विकेट झटका।
कोलकाता तीसरी बार बनी चैंपियन(KKR vs SRH)
इससे पहले KKR ने 2012 और 2014 IPL फाइनल में एंट्री की थी। दोनों बार कप्तान गौतम गंभीर(KKR vs SRH) थे। फिर टीम 2021 में फाइनल में पहुंची थी और कप्तान ओएन मोर्गन थे। हालांकि टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार मिली थी। कोलकाता ने तीसरा खिताब जीत लिया है। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद एक ही बार खिताब जीती है।
KKR के गेंदबाजों के आगे SRH बल्लेबाज रहे बेबस
He is so happy 🥹💜🧿 #ShahRukhKhan#KKRvsSRH #IPLFinal #AmiKKR #IPLPAYOFFS
— K k k Kiran (@kkkKiran0) May 26, 2024
आज मुकाबले में केकेआर के गेंदबाज हावी रहे। उनके सामने हैदराबाद(KKR vs SRH) के बल्लेबाजों की पतली रही। कोलकाता के खिलाफ SRH के कप्तान पैट कमिंस ने 24 और एडेन मार्करम ही सबसे अधिक 20 रन बना सके। हेनरिक क्लासेन ने 16 रन बनाए। केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने 3 विकेट झटके। मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट गिराए। वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट झटका।
वेंकटेश अय्यर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
वेंकटेश अय्यर अब आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने प्लेऑफ के मैच में लगातार 4 पारियों में 50 प्लस का स्कोर बनाया। अय्यर ने इस सीजन के पहले क्वालीफायर मुकाबले में जहां 51 रनों की पारी खेली थी तो वहीं, फाइनल मुकाबले में नाबाद 52 रन बनाए। इससे मामले में अय्यर ने लिंडल सिमंस के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने आईपीएल के प्लेऑफ मैचों में लगातार तीन 50 प्लस की पारियां खेली थी।
स्टार्क और रसेल ने दिखाया गेंद से कमाल
इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम(KKR vs SRH) ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ, टीम को पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा जो मिचेल स्टार्क ने दिया। पहले 6 ओवर्स का खेल खत्म होने तक हैदराबाद की टीम ने अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद 62 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। यहां से उनके लिए मुकाबले में बड़ा स्कोर बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं था।