IPL 2023

IPL 2023: ऋतुराज के छक्के से TATA Tiago EV पर पड़ा डेंट, जानिए क्यों कंपनी को देने होंगे 5 लाख

IPL 2023

IPL 2023: ओपनिंग मैच में गुजरात के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले गायकवाड़ ने अपनी विध्वंसक पारी के दौरान 31 गेंदें खेलीं, जबकि 3 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए 57 रन ठोके। दर्शकों का मनोरंजन करने के दौरान रुतुराज ने एक छक्का ऐसा मारा जो हवाई यात्रा करते हुए स्टेडियम में खड़ी TATA की ब्रांड न्यू कार Tiago EV पर जाकर लगी। अपनी ठोस बॉडी के लिए मशहूर टाटा की की कार गेंद लगते ही पिचक गई।

ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच में एक ऐसा छक्का लगाया, जिससे IPL 2023 के ऑफिशियल स्पॉन्सर टाटा की नई कार टिआगो ईवी (Tiago EV) पर डेंट पड़ गया। गेंद लगते ही कार एक जगह पर पिचक गई। ऋतुराज ने पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर कृष्णप्पा गौतम को छक्का मारा। उनका यह शॉट 88 मीटर दूर जाकर गिरा। इससे टाटा कंपनी को पांच लाख रुपये दान करने पड़ेंगे।

गुजरात के खिलाफ शानदार पारी

स्टार युवा ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने IPL 2023 के चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में वापसी को यादगार बना दिया। धमाकेदार बैटिंग से लगातार दूसरी हाफ सेंचुरी जड़ी तो डेवोन कॉन्वे के साथ मिलकर टीम को गजब की शुरुआत दी। उनकी विध्वंसक बैटिंग के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल को अपने गेंदबाजी करने के फैसले पर पछतावा भी हुआ होगा।

IPL 2023

credit: google

टाटा किसे देगी पांच लाख रुपये?

दरअसल, IPL 2023 का टाटा मोटर्स आईपीएल का ऑफिशियल स्पॉन्सर है। मैच में यदि बल्लेबाज गेंद के टाटा पंच बोर्ड या बाउंड्री के बाहर खड़ी कार टिआगो ईवी कार पर मारता है तो टाटा ग्रुप 5 लाख रुपये डोनेट करता है। इससे पहले वाले सीजन में यह राशि काजीरंगा नेशनल पार्क (Kaziranga National Park) को जाते थे। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ की टीम 7 विकेट पर 205 रन ही बना सकी। यह उसकी इस टूर्नामेंट पहली जीत है, जबकि लखनऊ की पहली हार है।

KG को लगाया 88 मीटर का छक्का

IPL 2023 के दौरान एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गायकवाड़ ने यह छक्का पारी के 5वें ओवर की चौथी गेंद पर कृष्णप्पा गौतम को लगाया था। शॉर्ट बॉल को उन्होंने पूरी ताकत से शॉट लगाते हुए 88 मीटर दूर भेजा। इसके साथ ही टाटा 5 लाख रुपये कर्नाटक में कॉफी बागानों की जैव विविधता बढ़ाने के लिए डोनेट करेगा। इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है।

यह भी पढ़ें: RR Vs PBKS: कब, कहां और कैसे देखें राजस्थान और पंजाब का Live Streaming

मैच में क्या हुआ?

IPL 2023 के लखनऊ बनाम चेन्नई मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 217 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी। मैच में कुल 422 रन बने। उसकी इस टूर्नामेंट में यह पहली हार है।

पिछले मैच में लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अब आठ अप्रैल को चिर-प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। वहीं, लखनऊ को सात अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने होमग्राउंड पर खेलना है।

यह भी पढ़ें: Which Team Possess the Best Foreign Players In IPL 2023? Check Out the List Here

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp