IPL 2023

IPL 2023: MI ने इस खिलाड़ी को बनाया बुमराह का रिप्लेसमेंट, जानिए अब तक का प्रदर्शन

IPL 2023

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की आज ओपनिंग सेरेमनी है। टी20 लीग के उद्घाटन मुकाबले से पहले 2 नए खिलाड़ियों को लीग में खेलने का मौका मिला है। मुंबई इंडियन ने जसप्रीत बुमराह की जगह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर तेज गेंदबाज संदीप वारियर को जगह दी है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भी बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह दिल्ली ने विकेटकीपर अभिषेक पोरेल को शामिल किया है।

टीम से जुड़ चुके हैं संदीप वारियर

IPL 2023: संदीप वारियर ने अब तक आईपीएल में सिर्फ 5 मुकाबले खेले हैं और वह कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। संदीप वॉरियर मुंबई इंडियंस की टीम के साथ पहले ही जुड़ चुके हैं और 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए वह उपलब्ध भी हैं। संदीप का टी20 फॉर्मेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने अब तक 68 मैचों में कुल 62 विकेट अपने नाम किए हैं।

IPL 2023

credit: google

दिल्ली कैपिटल्स में शामिल अभिषेक पोरेल

बता दें कि संदीप ने साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी डेब्यू किया था, जब उन्हें श्रीलंका के दौरे पर टी20 मैच खेलने का मौका मिला था। वारियर ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी और क्रिकेट में करियर बनाने की ठानी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भी बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह दिल्ली ने विकेटकीपर अभिषेक पोरेल को शामिल किया है।

मौजूदा सीजन में दिल्ली की कमान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर के पास है। आईपीएल के पहले मैच में आज गुजरात टाइटंस की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से होनी है।

केरल से शुरू हुआ सफर

IPL 2023: संदीप वारियर ने केरल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया। बाद में वे तमिलनाडु चले गए। आईपीएल में वे कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने ओवरऑल टी20 के 68 मैच में 62 विकेट लिए हैं। 19 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। इकोनॉमी 7 के आस-पास की है। वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 200 से अधिक झटक चुके हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: इस बार नया टीम बनेगा चैंपियन, पूर्व ऑलराउंडर की भविष्यवाणी

MI के लिए बुमराह एक बड़ा झटका

जसप्रीत बुमराह को साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप से पहले बैक इंजरी से जूझते हुए देखा जा रहा है, जिसमें NCA में लंबा समय बिताने के बाद उनकी इस इंजरी में किसी तरह का सुधार ना होने के चलते सर्जरी कराने का फैसला लिया गया। इसके बाद अभी यह तय नहीं है कि जसप्रीत बुमराह कितने और समय तक क्रिकेट मैदान से दूर रहने वाले हैं। आगामी सीजन में बुमराह की गैरमौजूदगी में जोफ्रा आर्चर टीम के तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: Rohit Sharma Missing in Group Photo Users Comment “Vada pav khane gaye kya”

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp