IPL 2023

IPL 2023: लखनऊ vs दिल्ली की पूरी एनाटॉमी, जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11, मैच प्रीव्यू, पिच और मौसम का मिजाज

ipl 2023

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 31 मार्च से शानदार आगाज हो चुका है। आज आईपीएल 2023 सीजन का पहला डबल हेडर मुकाबला प्रस्तावित है। दोपहर 3:30 बजे शिखर धवन की पंजाब किंग्स (PBKS) और नीतीश राणा की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच पहला मैच होगा। जबकि, शाम को केएल राहुल की लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और डेविड वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच टक्कर होगी।

लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में इस सीजन दिल्ली की अगुवाई डेविड वॉर्नर (David Warner) करेंगे। वहीं, लखनऊ की टीम की कमान एक बार फिर केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में होगी।

IPL 2023

credit: google

LSG को खलेगी क्विंटन डी कॉक की कमी

IPL 2023: लखनऊ ने पिछले साल अपने डेब्यू सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, इस मुकाबले में एलएसजी को क्विंटन डी कॉक की कमी खल सकती है। वे टीम के लिए कुछ शुरूआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। फिर भी लखनऊ के पास दीपक हुड्डा और मार्कस स्टोइनिस जैसे धाकड़ खिलाड़ी हैं, जो दिल्ली के खिलाडियों का दिल दहला सकते हैं।

इस IPL 2023 विशेष स्टोरी में हम लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे।

हेड टू हेड–

लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पिछले सीजन दो मुकाबले खेले गए थे। यह दोनों ही मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपने नाम किया था।

खिताब जीतने में नाकामयाब दिल्ली

IPL 2023: डेविड वॉर्नर पहली बार दिल्ली की कप्तानी करेंगे। वे 2016 में अपनी कप्तानी से SRH को चैंपियन बना चुके हैं। वहीं दिल्ली की टीम एक भी बार IPL खिताब नहीं जीत सकी है। 15 सीजन में से 6 बार टीम प्लेऑफ में पहुंची और एक बार फाइनल भी खेला। पिछले सीजन के 14 में से 7 मैच हारने के बाद 5वें नंबर पर रहकर टीम को टूर्नामेंट खत्म करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: डबल हेडर में चार टीमें दिखाएंगी अपना दम, जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स

वहीं, लखनऊ के खिलाफ डेविड वॉर्नर, फिल सॉल्ट, रोवमन पावेल और मुस्ताफिजुर रहमान 4 विदेशी हो सकते हैं। इनके अलावा पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, और कुलदीप यादव जैसे भारतीय प्लेयर्स भी टीम को मजबूती देंगे।

ipl 2023

credit: google

लखनऊ के बुलंद हौसले-

IPL 2023: केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स के हौसले सीजन के पहले मैच में ही बुलंद होंगे। टीम अपने डेब्यू सीजन में ही प्लेऑफ में पहुंची, उन्होंने 14 में से 9 मैच जीतकर टॉप-4 में जगह बनाई थी। इस बार निकोलस पूरन के आने से टीम और भी मजबूत हुई है।

वहीं, दिल्ली के खिलाफ टीम काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और मार्क वुड को अपने 4 विदेशी प्लेयर बना सकती हैं। वहीं राहुल, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या और आवेश खान जैसे भारतीय प्लेयर्स भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।

पिच रिपोर्ट–

IPL 2023: इकाना स्टेडियम में पिछले मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिला है। ऐसे में इस मैच में भी टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। साथ ही इस पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है। मगर जैसे-जैसे यहां खेल आगे बढ़ता रहेगा, गेंदबाजों को मदद मिलनी शुरू हो जाएगी।

पिच का आंकड़ा-

लखनऊ ने अब तक छह टी-20 मैचों की मेजबानी की है। पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने पांच में जीत हासिल की। केवल एक ही बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली। 2022-23 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान इस स्टेडियम में 14 मैच हुए थे।

वेदर कंडीशन

IPL 2023: बारिश मैच को प्रभावित कर सकती है। 31 मार्च को लखनऊ समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश हुई। मैच के दिन बादल घिरे रहने की संभावना है और तापमान 18 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

पॉसिबल प्लेइंग-11/इम्पैक्ट प्लेयर्स

लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान और जयदेव उनादकट।

इम्पैक्ट प्लेयर: मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, स्वप्निल शर्मा, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, मयंक यादव।

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, फिल सॉल्ट/राइली रुसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमन पावेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, मुस्ताफिजुर रहमान और कमलेश नागरकोटी।

इम्पैक्ट प्लेयर: खलील अहमद, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, ललित यादव, अमन खान और यश धुल।

ipl 2023

credit: google

कब, कहां और कैसे देखें?

IPL 2023: लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस का समय 7:00 बजे निर्धारित किया गया है। आप इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर विभिन्न भाषाओं में देख सकते हैं। वहीं, जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: From Rohit Sharma to Amit Mishra, Players Who Took Hat-Tricks In IPL History

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp