IPL 2023

KKR vs RCB: ईडन गार्डन में चार साल बाद आज महासंग्राम, जानिए संभावित प्लेइंग- 11

IPL 2023

KKR vs RCB Dream11 Team Prediction, IPL 2023: आईपीएल 2023 का नौवां मैच ऐतिहासिक इडेन गार्डन्स में गुरुवार को खेला जाएगा। इस मैच में दो बार की विजेता केकेआर मुकाबले में शानदार फॉर्म में चल रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की कड़ी चुनौतियों का सामना करने उतरेगा। इडेन गार्डन्स मैदान पर चार साल लंबे अंतराल के बाद आईपीएल का मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में कोलकाता के खेल प्रशंसक इस मैच का बड़ी शिद्दत से इंतजार कर रहे हैं।

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं जिसमें से 16 में कोलकाता और 14 में आरसीबी को जीत मिली है। कोलकाता अपने प्रमुख खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में संतुलित टीम तैयार करने की विषम परिस्थिती से जूझ रही है। हालांकि कोलकाता इस मुकाबले में घरेलू हालात का फायदा उठाकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगा। केकेआर की इस सत्र में शुरुआत खराब रही है। टीम को अपना शुरुआती मुकाबला मोहाली में पंजाब किंग्स से सात रन से गंवाना पड़ा था।

IPL 2023

credit: google

खलेगी श्रेयस अय्यर की कमी

टीम के स्टार ऑलराउंडर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पारिवारिक कारणों के चलते आईपीएल के इस मौजूदा सत्र से बाहर हो गए हैं। उनके अलावा टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर भी बाहर हो गए क्योंकि उनकी पीठ की चोट का ऑपरेशन होना है। केकेआर की कप्तानी नीतीश राणा संभाल रहे हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी को उम्मीद थी कि अय्यर सत्र के बीच में टीम के साथ जुड़ जाएंगे, लेकिन उनके बाहर होने से कोच चंद्रकांत पंडित की यह टीम अच्छे नेतृत्वकर्ता के लिए भी जूझ रही है।

शाहरुख खान की उपस्थिति!

लगभग चार साल के बाद केकेआर की टीम अपने घर में मुकाबला खेलेगी और इस दौरान टीम के मालिक शाहरुख खान भी उपस्थिति रह सकते हैं। केकेआर ने ईडन गार्डन्स में अपना पिछला मैच 28 अप्रैल, 2019 को खेला था जिसमें उसने मुंबई इंडियंस को 34 रन से हराया था।

आरसीबी में एक बदलाव

सीजन का पहला मैच जीतने वाली आरसीबी की टीम कोलकाता के खिलाफ मुकाबले के लिए अपनी एकादश में एक बड़ा बदलाव रीस टॉप्ले के रूप में कर सकती है। मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए टॉप्ली का कंधा डिस्लोकेट हो गया था। इसके बाद वो मैदान में नहीं उतरे। ऐसे में उनकी जगह टीम डेविड विली को शामिल किया जा सकता है।

IPL 2023

credit: google

शार्दुल का कट सकता है पत्ता

वहीं केकेआर की बात करें तो पहले मैच में हार का सामना करने वाली कोलकाता की टीम इस बार वेंकटेश अय्यर को मूल प्लेइंग-11 में शामिल कर सकती है। पिछले मैच में वो इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में आए थे। शार्दुल ठाकुर की जगह कुलवंत खजरोलिया को भी आजमाया जा सकता है। ये दो बदलाव पिछले मैच की तुलना में केकेआर में हो सकते हैं।

केकेआर की समस्या

अय्यर के बाहर होने से टीम की बल्लेबाजी कमजोर पड़ गई है। पंजाब के खिलाफ पिछले मुकाबले में बल्लेबाजों ने निराश किया था और आंद्रे रसेल-वेंकटेश अय्यर की 50 रन की साझेदारी ही सबसे अच्छी थी। अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने 22 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी और उनसे अब इस मुकाबले में अच्छी पारी की उम्मीद है।

गेंदबाजों ने बढ़ाई चिंता

पंजाब के खिलाफ केकेआर के मुख्य गेंदबाजों ने भी खूब रन लुटाए थे। तेज गेंदबाज टिम साउदी और स्पिनर सुनील नरेन ने काफी रन दिए थे जिससे पंजाब के बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बन पाया था। टीम प्रबंधन को गेंदबाजी पर भी काम करने की जरूरत है।

IPL 2023

credit: google

कोहली-डुप्लेसिस को रोकना चुनौती

एक तरफ केकेआर की खराब गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई है तो दूसरी तरफ आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस को रोकना टीम के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। विराट ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में 49 गेंद में नाबाद 82 रन की पारी खेली थी। वहीं, फाफ ने 43 गेंद में 73 रन बनाए थे।

आरसीबी के पास मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और आकाश दीप के रूप में ऐसा तेज गेंदबाजी आक्रमण है जो किसी भी बल्लेबाजी को ढेर कर सकते हैं। ये तीनों ईडन गार्डन्स की परिस्थितियों का फायदा भी उठाना जानते हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: Punjab Kings को लगा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर

संभावित प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी/लोकी फर्ग्यूसन, अनुकुल रॉय, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, डेविड विली, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: Which Team Possess the Best Foreign Players In IPL 2023? Check Out the List Here

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp