IPL 2023

IPL 2023 GT vs CSK: गुजरात टाइटंस ने बचाया इस खिलाड़ी का करियर, दिखाया कमाल!

IPL 2023 GT vs CSK

IPL 2023 GT vs CSK: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 का आगाज जीत के साथ किया है। टीम ने सीजन के पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराया।

हार्दिक पांड्या ने इस मैच की शुरुआत में ही एक बड़ी फैसला लेते हुए सभी को हैरान कर दिया था। लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे एक 38 साल के प्लेयर को जगह मिली है।

पांड्या ने बचाया इस प्लेयर का करियर

हार्दिक पांड्या ने सीजन के पहले ही मैच में एक बड़ा निर्णय लेते हुए टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 38 साल के ऋध्दिमान साहा को जगह दी। (IPL 2023 GT vs CSK)

IPL 2023 GT vs CSK

ऋध्दिमान साहा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे और अब उनकी वापसी भी काफी कम हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि इस सीजन में वह बेंच पर दिखाई दे सकते हैं। लेकिन पांड्या ने ऋध्दिमान साहा पर विश्वास दिखाया और ओपनिंग की जिम्मेदारी भी दी। (IPL 2023 GT vs CSK)

कप्तान के भरोसे को जीता

ऋध्दिमान साहा ने इस अवसर को पूरी तरह भुनाया। साहा ने विकेट के पीछे से काफी कमाल किया। वहीं, ,बतौर ओपनर खेलते हुए 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 25 रन भी बनाए। (IPL 2023 GT vs CSK)

IPL 2023 GT vs CSK

इस पारी में ऋध्दिमान साहा के बल्ले से दो चौके और दो ही छक्के देखने को मिले। ऋध्दिमान का यह परफॉर्मेंस आने वाले मैचों में उन्हें प्लेंइंग 11 में जगह दिला सकता है। (IPL 2023 GT vs CSK)

Also Read: CSK vs GT Live Updates: Ruturaj Gaikwad Missed Century, MS Dhoni Finishes In Style

पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन

बता दें कि ऋध्दिमान साहा ने पिछले सीजन में भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 सीजन में गुजरात टाइटंस में डेब्यू किया था। उन्होंने शुभमन गिल के साथ एक सलामी बल्लेबाज के रूप में अहम भूमिका निभाई थी। (IPL 2023 GT vs CSK)

Also Read: IPL 2023: ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने बांधा समा, जानिए स्टेज पर क्यों मांगी माफी

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp