Sports

IND vs USA: आज पूरा पाकिस्तान करेगा भारत का सपोर्ट! अमेरिका हारा तभी खुलेगा PAK के सुपर-8 में जाने का रास्ता;

IND vs USA Pakistan Qualification Scenario

IND vs USA: T20 World Cup 2024 में आज पूरा पाकिस्‍तान टीम इंडिया को सपोर्ट करता नजर आएगा, क्‍योंकि भारत की अमेरिका पर बड़ी जीत से ही पाकिस्‍तान के लिए सुपर-8 के बंद दरवाजे खुल सकते हैं।

IND vs USA match T20 World Cup

भारत अगर आज जीता तो टीम का आखिरी मैच कनाडा से होगा, जिसमें भारत के जीतने के चांस ज्यादा हैं। वहीं, अमेरिका अगर हारा तो टीम का आखिरी मैच आयरलैंड से होगा। आयरलैंड टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को हरा चुकी है, इसलिए इस मैच में अमेरिका की जीत कन्फर्म नहीं मानी जा सकती। अमेरिका अगर दोनों मैच हार गया और उनकी हार का अंतर 10 रन से ज्यादा रहा तो पाकिस्तान आखिरी 2 मैच जीतकर ही सुपर-8 में पहुंच जाएगा।

Babar Azam Lead Pakistan Cricket Team Super-8

हालांकि, पाकिस्तान के लिए इससे भी बड़ी परेशानी यह है कि उनका आखिरी मैच फ्लोरिडा(IND vs USA) में है, जहां इस सप्ताह बारिश होने की संभावना है। अगर मैच बारिश में धुला तो पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगा।भारत ने आयरलैंड और पाकिस्तान को शुरुआती दोनों मैच हरा दिए। टीम के अगले 2 मैच अमेरिका और कनाडा से बाकी हैं। इनमें से एक भी मैच जीतकर टीम इंडिया सुपर-8 में पहुंच जाएगी। दोनों…

अंतिम आठ में जगह बनाने की जंग

भारत और अमेरिका ग्रुप-ए में लगातार दो-दो मैच जीत चुकी हैं और दोनों के चार-चार अंक हैं। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी, उसकी अंतिम आठ में जगह पक्की हो जाएगी। भारतीय टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण ग्रुप में शीर्ष पर है, जबकि अमेरिकी टीम दूसरे नंबर पर है।

हारे तो क्या होगा?

इस मैच में हारने वाली टीम के लिए अंतिम आठ के रास्ते बंद नहीं होंगे। भारत को आखिरी ग्रुप मुकाबला कनाडा के साथ जबकि अमेरिका को आयरलैंड के साथ खेलना है। आखिरी लीग मैच जीतकर भी ये टीमें सुपर-आठ में पहुंच सकती हैं।

भारत जीता तो पाकिस्‍तान के लिए भी खुलेंगे सुपर-8 के दरवाजे

अगर इस मैच में भारतीय टीम अमेरिका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करती है तो पाकिस्‍तान के लिए भी सुपर-8 के दरवाजे खुल जाएंगे। क्‍योंकि पाकिस्‍तान तीन में से दो मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में दो अंक और +0.191 के नेट रन रेट के साथ तीसरे स्‍थान पर है। जबकि अमेरिका दो में से दो मैच जीतकर चार अंक और +0.626 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्‍थान पर है। अगर भारत बड़े अंतर से जीत दर्ज करे और पाकिस्‍तान आखिरी मुकाबले में आयरलैंड को हराए, वहीं आयरलैंड आखिरी मैच में अमेरिका को हरा दे तो पाकिस्‍तान सुपर-8 में पहुंच सकता है।

Also Read: T20 World Cup 2024 के बाद Shahid Afridi करेंगे नामों का खुलासा, पाकिस्‍तान टीम का किसने कबाड़ा किया

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp