Sports

IND Vs AUS: लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने गवाएं 2 विकेट, अश्विन और शमी को मिली 1-1 विकेट !!

IND Vs AUS

IND Vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

पहले दिन का पहला सत्र दोनों ही टीमों के साथ रहा, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 80 रन बनाएँ वहीँ भारतीय टीम ने 2 विकेट भी लिया।ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और ओपनर बल्लेबाज मैदान में अभी मौजूद हैं। टीम का स्कोर 2 विकेट पर 95 रन बन गए हैं।

IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों ने दिलाई अच्छी शुरूआत

IND Vs AUS

Source – Google

IND Vs AUS: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हरी पीच पर उमेश यादव और मोहम्मद शमी दोनों को अच्छी स्विंग मिली, पर लाइन और लेंथ में काफी गडबड़ रही, जिसकी वजह से उन्हें शुरुआती दौर में विकेट नहीं मिली जिसका फायदा ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों को हुआ।

IND Vs AUS

Source – Google

दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। लंच के पहले शुरुआती 14 ओवरों में बिना विकेट खोए 56 रन बनाए थे। 14 ओवरों के बाद ही भारतीय गेंदबाजों ने दबाब बनाया और उसके बाद ऑस्टेलिया के 2 विकेट गिर गए।

KS भरत से छूटा कैच, जिससे ऑस्ट्रेलिया की पारी हुई मज़बूत

IND Vs AUS

Source – Google

IND Vs AUS: शमी को शुरुआत में स्विंग मिल रही थी लेकिन सफलता नहीं मिली। वे 23वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और मार्नस लबुशेन को दूसरी ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्टंप्स से जा टकराई जिससे भारत को दूसरी सफलता मिली।

ओपनर ट्रेविस हेड को छठवें ओवर में ही जीवनदान मिल गया था। उमेश यादव की गेंद पर विकेटकीपर केएस भरत ने उनका कैच छोड़ दिया। हालांकि, 16वें ओवर में अश्विन ने उन्हें 32 रन पर जडेजा के हाथों कैच करवा दिया, जिससे भारत को पहली विकेट मिली।

हेड और ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए की 61 रनों की साझेदारी

IND Vs AUS

Source – Google

IND Vs AUS: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत काफी शानदार रही। ट्रेवीस हेड और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। इस साझेदारी को अश्विन ने तोड़ा। उन्होंने ट्रेवीस हेड को जडेजा के हाथों कैच करवाया। हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम 32 रन जोड़े और बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में जडेजा के हाथ मे कैच दे बैठे।

भारत के पास World Test Champianship के फाइनल में जाने का अंतिम मौका

IND Vs AUS

Source – Google

IND Vs AUS: टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत अहम है। क्योंकि भारत इस वक्त सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है, और चौथा टेस्ट जीतने पर टीम सीरीज जीतने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच जाएगी।

दोनों ही टीमों का ये है Playing XI

IND Vs AUS

Source – Google

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (WK), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।

ये भी पढ़े: पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया, राष्ट्रगान के समय टीम के साथ दिखे दोनों पीएम।

ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।

ये भी पढ़े: जसप्रीत बुमराह की वापसी पर ये है सीक्रेट प्लानिंग, सर्जरी के चलते बाहर थे बुमराह!

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp