Top News

कौन हैं IAS Vandana Singh? जिन्होंने एक झटके में हल्द्वानी हिंसा की साजिश को कर दिया बेनकाब

IAS Vandana Singh

IAS Vandana Singh: नमस्कार दोस्तों क्या आप IAS वंदना सिंह के बारे में जानते हैं अगर नहीं जानते हैं तो इस लेख में हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसके चलते सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। जी हां दोस्तों मुसलमान भाइयों ने IAS वंदना सिंह के खिलाफ ट्विटर पर जंग छेड़ दिया, हर कोई कह रहा है कि डीएम साहिबा को जल्द से जल्द अरेस्ट किया जाए, आखिर क्या है इसके पीछे कारण चलिए जानते हैं पूरा मामला।

IAS Vandana Singh के खिलाफ हुयी जनता, कहा Arrest करो

दरअसल लोगों के वर्ग के द्वारा हल्द्वानी में हुई हिंसा के असल दोषी डीएम और निगम कमिश्नर बताई जा रहे हैं। जी हां दोस्तों वहां की DM है वंदना सिंह और यह खबर आने के बाद हर कोई ट्विटर पर बस एक ही हैशटैग जा रहा है, #ArrestVandanaSingh

कौन हैं वंदना सिंह चौहान?(Who is Vandana Singh Chauhan)

वंदना सिंह चौहान उत्तराखंड कैडर की 2012 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वह हरियाणा के नसरुल्लागढ़ गांव की रहने वाली हैं। हरियाणा में लड़कियों की शिक्षा को लेकर जिस प्रकार का माहौल था, उसका सामना वंदना को भी करना पड़ा। उनके गांव में कोई स्कूल नहीं था। हालांकि, उनके पिता शिक्षा को लेकर जागरूक थे। वंदना के भाइयों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा गया। वंदना को इससे पढ़ाई के प्रति रुझान बढ़ा। उन्होंने माता- पिता के सामने पढ़ाई की डिमांड रखी। किसी बेहतर स्थान पर पढ़ाई कराने की मांग कर दी। माता- पिता बेटी को पढ़ाने को तैयार थे।

12वीं के बाद ही शुरू की तैयारी

वंदना सिंह ने शुरुआती दिनों से ही आईएएस अधिकारी बनने की ठान ली थी। उन्होंने 12वीं के बाद ही इसकी तैयारी शुरू कर दी। दिन में 12 से 14 घंटे तक पढ़ाई शुरू कर दी। वंदना सिंह ने कन्या गुरुकुल भिवानी से संस्कृत ऑनर्स किया और फिर बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से एलएलबी की पढ़ाई की। हालांकि, परिवार का पूरा समर्थन न मिल पाने के कारण उन्हें कोर्स वर्क ऑनलाइन करना पड़ा। हालांकि, उनके भाई ने हमेशा समर्थन दिया। इस कारण उन्होंने पढ़ाई को आगे जारी रखा।

क्यों हैं सब IAS Vandana Singh के खिलाफ, क्या है #ArrestVandanaSingh

दोस्तों हम आपको बता दें कि हल्द्वानी में हो रही है हिंसा की स्थिति को संभालने के लिए उसे जिला की IAS Vandana Singh वन मैन आर्मी बनकर सामने आई है, उन्होंने वहां की स्थिति को काफी ज्यादा संभाला है पर वहां के एक वर्ग के लोगों ने उन्हें और उनके इस निर्णय की काफी ज्यादा आलोचना की है।

शनिवार सुबह से ही ट्विटर पर #ArrestVandanaSingh ट्रेंड में आ गया, एक यूजर ने लिखा है कि “नैनीताल IAS Vandana Singh को जल्द से जल्द अरेस्ट किया जाए। हमने सभी मुस्लिम उलेमा को फोन मिलाया पर किसी के फोन नहीं मिले -IAS Vandana Singh, जिसके जवाब में एक यूजर का कहना है कि उनके हिसाब से क्या 80 लोग जो मुस्लिम मौलाना है उनमें से सबके फोन बंद थे आखिर झूठ बोलने की भी हद होती है”

Also Read: ईडी समन मामला: विश्वास मत से पहले Arvind Kejriwal वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली की अदालत में पेश हुए

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp