Automobile

Hyundai ने पेश की अपनी नई एडवेंचर एसयूवी कार, कई शानदार फीचर्स से लैस

Hyundai

Hyundai: जब भी कभी बेहतरीन एसयूवी बार बनाने वाली कंपनियों के बारे में बात की जाती है तो उसमें Hyundai का नाम तो आता ही है क्योंकि यह काफी शानदार एसयूवी कार बनाती है इसीलिए भारत में भी हुंडई की कई एसयूवी कार को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन अब चीन में हुंडई अपनी नई एसयूवी कार को लॉन्च करने वाली है जिसमें काफी दमदार इंजन के साथ काफी शानदार फीचर्स दिए जाएंगे इसीलिए लॉन्च होने से पहले ही यह कार लोगों के बीच में चर्चा का विषय बनी हुई है।

आज हम आपको Hyundai की तरफ से आने वाली जिस एसयूवी कार के बारे में बता रहे हैं उसका नाम Hyundai Mufasa है वही आपको बता दें यह एक एडवेंचर एसयूवी कार है वही इस कार को खासतौर पर ऑफ रोडिंग के लिए बनाया गया है इसीलिए इस कार में कई सारी ऑफ रोडिंग एसेसरीज लगाई गई है इसी के साथ इस कार में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं इसलिए आज हम आपको इस कार के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर्स के साथ इसकी कीमत के बारे में भी बताएंगे।

हुंडई मुफासा के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन (Hyundai Mufasa Technical Specifications)

Hyundai

Credit: Google

  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- हुंडई मुफासा में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
  • लंबाई:- इस कार की लंबाई 4470 एमएम है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- यह एक 5 सीटर कार है।
  • फ्यूल टाइप:- हुंडई मुफासा पेट्रोल से चलती है।
  • पावर:- यह कार 158 एसपी की अधिकतम पावर को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • बॉडी टाइप:- हुंडई मुफासा एसयूवी कार है।

हुंडई मुफासा के फ़ीचर्स (Hyundai Mufasa Features)

  • यह कार 187 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हासिल कर सकती है।
  • इस कार का कर्ब वेट 1465 किलोग्राम है।
  • हुंडई मुफासा का व्हीलबेस 2680 एमएम है।
  • इस कार में फिनिश्ड फ्रंट ग्रिल, बोनट हैंडल, आर्मर-स्टाइल पैनलिंग और ब्लैकड-आउट पिलर्स लगाए गए है।
  • इसी के साथ इस कार में 18 इंच के व्हील्स के साथ इंटीग्रेटेड एलईडी लाइट भी लगाई गई है।

हुंडई मुफासा की कीमत  (Hyundai Mufasa Price)

Hyundai

Credit: Google

यह भी पढ़े: इस Sport Bike ने तोड़ दिया अपना पुराना रिकॉर्ड, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे कई शानदार फ़ीचर्स

वर्तमान समय मे Hyundai कंपनी की तरफ से इस कार की कीमत के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इस कार की कीमत को कम रखेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार को खरीदने में दिलचस्पी दिखाए वही आपको बता दें कि अभी इस कार की लॉन्च के बारे में भी कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन अनुमान है कि आने वाले 1 साल के अंदर यह कार ग्लोबली लॉन्च की जा सकती है वही आपको बता दें अप्रैल 2023 में चाइना में शंघाई ऑटो शो होने वाला है जिसमें यह कार डेब्यू कर सकती है।

यह भी पढ़े: SUVs: Grab Top 4 SUVs Under 15 Lakhs !!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp