Automobile

Hyundai की यह कार बन सकती है बेस्ट इलेक्ट्रिक कार, शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ मिलेंगे कई सेफ्टी फ़ीचर्स

Hyundai

Hyundai: यदि आप कोई नई प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते हैं जिसमें आपको काफी शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ साथ कई सेफ्टी फ़ीचर्स भी मिले तो आज हम आपको हुंडई की तरफ से आने वाली ऐसी ही एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक के बारे में बताने वाले है इसी के साथ आपको बता दें इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत भी दूसरी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार जैसे किआ EV6 के मुताबिक काफी ज्यादा कम है इसीलिए भारत के काफी लोग इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहते हैं।

हुंडई आयोनिक 5 के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Hyundai Ioniq 5 Technical Specifications)

Hyundai

Credit: Google

  • बैटरी कैपेसिटी:- इस इलेक्ट्रिक कार में 72.6 kWh की बैटरी लगाई गई है।
  • चार्जिंग टाइम:- हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार पर फुल चार्ज होने में 6 घंटे 55 मिनट का समय लगता है।
  • पावर:- यह इलेक्ट्रिक कार 214 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह इलेक्ट्रिक कार 350 एनएम की टोर्क को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • रेंज:- हुंडई आयोनिक 5 एक बार फुल चार्ज होने पर 671 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
  • बॉडी टाइप:- यह इलेक्ट्रिक कार एक एसयूवी कार है।

Hyundai आयोनिक 5 में मिलेंगे शानदार फ़ीचर्स

Hyundai

Credit: Google

  • इस इलेक्ट्रिक कार में टोटल 6 एयरबैग दिए गए है जिसमें ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग शामिल है।
  • हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार एक 5 सीटर कार है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में एंटरटेनमेंट के लिए 12.3 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ टोटल 8 स्पीकर लगाए गए है।
  • हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार के फ्रंट में फोग लाइट लगाई गई है।
  • इसी के साथ इस इलेक्ट्रिक कार में एलॉय व्हील्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और पावर स्टेरिंग जैसे कई फ़ीचर्स दिए गए है।
  • हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार में एलईडी DRLs के साथ एलइडी हैडलाइट्स और एलईडी टेललाइट भी लगाई गयी है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार को 50 Kw के चार्जर से 10% से 80% चार्ज करने में 57 मिनट का समय लगता है।

हुंडई आयोनिक 5 की कीमत (Hyundai Ioniq 5 Price)

भारत में Hyundai की तरफ से आने वाली हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 44.95 लाख रुपए रखी गयी है वही यह इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत है लेकिन आपको बता दें कि इस प्राइस रेंज पर इस इलेक्ट्रिक कार में काफी दमदार फ़ीचर्स दिए जाते हैं इसीलिए भारत के काफी लोग इस कार को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

Hyundai आयोनिक 5 बन सकती है बेस्ट इलेक्ट्रिक कार

Hyundai

Credit: Google

यह भी पढ़े: कम कीमत में खरीदना चाहते है कोई नई कार, तो जान लीजिये Maruti की इस कार के फ़ीचर्स के बारे में, मिलेंगे शानदार फ़ीचर्स

आपको बता दें कि हुंडई आयोनिक 5 भारत की बेस्ट इलेक्ट्रिक कार बन सकती है क्योंकि किआ की तरफ से आने वाली इलेक्ट्रिक कार EV6 को यह कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है इसी के साथ इस इलेक्ट्रिक की कीमत भी दूसरी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के मुताबिक काफी ज्यादा कम है लेकिन इस कार में शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ काफी अच्छी रेंज भी दी जा रही है।

यह भी पढ़े: Maruti Suzuki Launched Its Brezza CNG; Know The Price

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp