Health

Corona Virus: देश में बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर से डराया, एक दिन में बढ़े 800 से ज्यादा मामले!

Corona Virus

दिल्ली। Corona Virus के मामले देश में एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं। नए आंकड़ों के मुताबिक यदि वक्त के रहते सावधान नहीं हुए तो आने वाले दिनों में हालत खराब हो सकती है। देश में शनिवार को 126 दिन के बाद एक दिन में कोरोना संक्रमण के 800 से ज्यादा मामले देखने को मिले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 841 नए मरीजों के साथ, अब कुल एक्टिव मामलों की तादात 5,389 हो गई है। यानी देश में अभी पांच हजार से ज्यादा मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। संक्रमण से जुड़े 10 अपडेट्स को हम जानते हैं… (Corona Virus)

10 Points about Corona Virus

  1. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार को देश में कोरोना के मामले बढ़कर 4,46,94,349 हो गए हैं।
  2. झारखंड और महाराष्ट्र में कोरोना से एक मरीज की जान चली गई है। केरल में भी दो लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। (Corona Virus)
  3. गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल मामले तेज बाकी राज्यों में संक्रमण फैलता जा रहा है। (Corona Virus)
  4. देश में रोजाना औसतन कोविड के नए मामले एक महीने में छह गुना बढ़ गए हैं। एक महीने पहले यानी 18 फरवरी को औसत दैनिक नए मामले 112 थे, 18 मार्च को यह आंकड़ा 620 के पार हो गया है।
Corona Virus

Credit: Google

5. अब तक हुए संक्रमितों के आंकड़ों से अगर एक्टिव केस निकालें तो यह 0.01 फीसदी है। अच्छी बात यह है कि संक्रमण से ठीक होने वालों का आंकड़ा 98.80 प्रतिशत है। (Corona Virus)

6. संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,58,161 हो चुकी है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

7. अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 220.64 करोड़ वैक्सीन लग चुकी हैं। (Corona Virus)

Corona Virus

Credit: Google

8. केंद्र सरकार ने 6 राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि वे वायरल संक्रमण में अचानक वृध्दि को नियंत्रित करने पर ध्यान दें। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बुधवार को कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, तेलंगाना, केरल और महाराष्ट्र को लेटर लिखकर इलाज, ट्रैकिंग और वैक्सीनेशन को तेज करने के लिए कहा। (Corona Virus)

Corona Virus

Credit: Google

9. राज्यों को लिखे पत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां ज्यादा तादात में मामले सामने आ रहे हैं। यह संक्रमण के संभावित स्थानीय प्रसार का संकेत दे रहे हैं। ऐसे में संक्रमण की रोकथाम के लिए जोखिम मूल्यांकन पर आधारित दृष्टिकोण का पालन करने की जरूरत है। (Corona Virus)

ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki Launched Its Brezza CNG; Know The Price

10. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शनिवार को भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कोविड पॉजिटिव दर के प्रति चेताया है। (Corona Virus)

ये भी पढ़ें- Irish परंपरा St. Patrick Day को मजेदार बनाने के लिए देखें ये Irish फिल्में

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp