Automobile

Hyundai Ioniq 5 EV की कीमत में हुआ 1 लाख रुपए का इजाफा

Hyundai Ioniq 5 EV

Hyundai Ioniq 5 EV: भारत में इसी साल कुछ समय पहले ही ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन किया गया था जिसमें हुंडई कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था लेकिन अब हुंडई ने इस कार की कीमत में इजाफा कर दिया है।

आपको बता दें कि इस साल ऑटो एक्सपो इवेंट में हुंडई कंपनी की तरफ से लॉन्च की गई Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार की कीमत में 1 लाख रुपए का इजाफा कर दिया गया है हालांकि भारत के काफी सारे लोग इस कार को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे थे इसीलिए इस कार को 650 से अधिक लोगों ने बुक कर लिया है।

Hyundai Ioniq 5 EV के स्पेसिफिकेशन्स

Hyundai Ioniq 5 EV

Credit Google

  • हुंडई की इस कार में 72.6kWh की बैटरी दी गई है
  • इस कार को फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे 55 मिनट का समय लगता है
  • यह इलेक्ट्रिक कार 214 बीएचपी की पावर और 350 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती हैं
  • इस इलेक्ट्रिक कार में टोटल 5 लोगों की बैठने की व्यवस्था है
  • यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 631 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है
  • इस इलेक्ट्रिक कार में सेफ्टी के लिए टोटल 6 एयरबैग्स दिए गए हैं
  • हुंडई Ioniq 5 में अलॉय व्हील्स के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है
  • इस कार में सनरूफ के साथ फोग लाइट्स भी दी गई है

Hyundai Ioniq 5 EV की नई कीमत

Hyundai Ioniq 5 EV

Credit Google

यह भी पढ़े:- Mercedes-Benz ने फिर से शुरू की इन 2 एसयूवी कार्स की बुकिंग

हुंडई कंपनी की तरफ से लॉन्च की गई Ioniq 5 कार की एक्स शोरूम कीमत 44.95 लाख रुपए रखी गई थी लेकिन सिर्फ शुरुआती 500 लोगों के लिए यह आफर लागू था लेकिन कंपनी में टोटल 650 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है इसीलिए अब इस कार की एक्स शोरूम कीमत बढ़ा कर 45.95 लाख रुपए कर दी गयी है।

यह भी पढ़े:- Shehzada is Already A Blockbuster! Recovered 76% of Budget Before Its Release

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp