Top News

घर पर नहीं था राशन, 50 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा युवक और लगा ली फांसी 

लॉकडाउन के कारण जहां अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। वहीं निम्न वर्गीय और मध्यम वर्गीय परिवारों पर भोजन का संकट खड़ा हो गया है। गुरुवार को राजधानी भोपाल में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें ऐशबाग निवासी 34 साल का सचिन यादव भूख के कारण भारत टाकीज के सामने स्थित एक मोबाइल टावर पर लगभग 50 फीट ऊपर चढ़ गया।

यहां पहुंचकर उसने अपने हाथ में रखे गमछे काे फंदा बनाकर फांसी लगाने की कोशिश की। हालांकि भोपाल की फायर ब्रिगेड टीम के तत्काल किए गए प्रयासों के कारण युवक को बेहोशी की हालत में नीचे उतार लिया गया।

यह है मामला : 
ऐशबाग निवासी सचिन यादव बुधवार को 9 माह की सजा काटने के बाद रिहा हुआ था। लेकिन घर पर राशन की व्यवस्था न होने के कारण वो यहां जाने देने पहुंच गया था। जानकारी के मुताबिक सचिन की पत्नी का देहांत 2015 में ही हो चुका है और उसके दो बच्चे रिश्तेदारों के पास रहते हैं। घर पर आने के बाद सचिन के घर पर राशन की व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण वो भारत टॉकीज स्थित टॉवर पर आत्महत्या करने पहुंच गया।


यहां एक टॉवर पर करीब 50 फीट ऊपर तक पहुंच गया और उसे बचाने के लिए एक युवक भी उसके पीछे पीछे पहुंच गया। इस दौरान यह युवक ही सचिन को कुछ देर तक संभाले रहा। बाद में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने हाइड्रॉलिक की सहायता से सचिन को हवा में ही सीपीआर देकर सचिन को सकुशल नीचे उतारा।

यह भी पढ़ें : सीएम के आदेश की धज्जियां उड़ा रहा चिरायु कोविड केयर, आयुष्मान कार्ड से नहीं कर रहा लोगों का इलाज 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp