Huawei Watch Ultimate नाम की एक शानदार घड़ी Huawei कपंनी ने लॉच की है। अब तक एक एप्पल ही मात्र ऐंसी कपंनी थी, जो महंगी वस्तुएं बनाता था और उनके द्वारा बनाए गए महंगे सामानो को उपभोक्ता बड़े चाव से खरीदते भी थे। हाल ही में एप्पल ने अपनी एप्पल वॉच रिलीज की थी,जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, लेकिन Huawei Watch Ultimate एक ऐंसी घड़ी है जो फीचर्स और डिजाइन के मामले में एप्पल को भी टक्कर की मात दे देती है।

Credit: Google
Huawei Watch Ultimate नाम की यह घड़ी की कीमत लगभग 72,000 रुपए है, जिसमें एक शानदार स्मार्टफोन आ सकता है। लेकिन भला जिसकी कीमत इतनी ज्यादा है, सोचिए उसमें फीचर्स कितने खास होगें। यह घड़ी काफी खास मटैरियल से बनाई जाती है और साथ ही इसमें कई ऐंसे कमाल फीचर्स है, जो कि इसकी कीमत को ब़ढ़ा देने वाले है।
Huawei Watch Ultimate के स्पेसिफिकेशन्स (Huawei Watch Ultimate Specifications)

Credit: Google
Huawei Watch की यदि हम डिस्प्ले की बात करें तो इसमें हमें 1.5 इंच की स्क्रीन मिलती है। जो कि 60HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। साथ ही Huawei Watch Ultimate में हमें जिरोकोनियम मैटल का केस मिलता है, जो की बेहद मजबूत होता है। साथ ही इस घड़ी में हमें हाइड्रोनेटिड नाइट्राइल रबड़ स्ट्रैप मिलता है। जो की काफी प्रीमियम औऱ सुंदर लगता है। साथ ही इस घड़ी में 530mA की बैटरी देखने को मिलती है, जिस पर कपंनी द्वारा दावा है की साधारण प्रयोग में Huawei Watch Ultimate 14 दिन चल सकती है। पर फिर लगभग 8 से 10 दिन तक यह घड़ी आराम से चल जाएगी।
Huawei Watch Ultimate स्वास्थ फीचर्स (Huawei Watch Ultimate Health features)

Credit: Google
इस घड़ी में हमें गजब के हेल्थ फीचर्स देखने को मिलते है, जैसे की हार्ट रेट चेक करना, ब्लड ऑक्सीजन मॉनीटर सेंसर साथ ही ईसीजी जैसे फीचर्स इस घड़ी में शामिल है। साथ ही इसमें तरह तरह के स्पोर्टस मोड भी है। और इस घड़ी में हम अपने द्वारा चले हुए कदमों की संख्या औऱ कैलेरी को भी देख सकते है। इस घड़ी मे यह सेंसर काफी बढ़िया से काम करते है।
Also Read: Boat Nirvana Ion है Tws का महारथी, जबरदस्त साउंड के साथ 120घंटे की दमदार बैटरी
Huawei Watch Ultimate की कीमत (Huawei Watch Ultimate Price)
Huawei Watch की कीमत 5999 चीनी यूआन यानी 72300 भारतीय रुपयों में होने वाली है। फिल्हाल इस घडी की बिक्री यूरोप,चीनी और बिट्रेन जैसे देशो में जारी है। हिंदुस्तान सहित अन्य देशो में घड़ी को लॉच करने की ताऱीख पर फिल्हाल कोई पुष्टि नही की है। लेकिन जल्द ही इसे अन्य देशो मे लाया जा सकता है।
Also Read: कर रहे है बजट फोन की तलाश तो आज ही लीजिए Redmi के ये दो नए फोन मात्र 10,000 में







