Top News

CoviSelf Kit से घर बैठे कर सकेगें कोरोना संक्रमण की जांच, यहां देखें उपयोग करने का तरीका

बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आयी है, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने 20 मई बुधवार को मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस द्वारा विकसित CoviSelf Kit लांच की है, जो बढ़ते कोरोना मामलों को कम करने में अपना महत्‍वपूर्ण योगदान देगी।

क्‍या है CoviSelf Kit ?

कोविसेल्‍फ किट एक घर पर कोरोन संक्रमण की जांच करन के लिए बनाई गई एक किट है, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने इसे कोरोना संक्रमण की जांच को बहुत आसान बनाने के लिए बनाया है। इस किट की कीमत 250 रूपये रखी गई है।

इस किट में आपको कुछ चीजें मिलेगीं जिसमें शामिल हैं-

  • एक nasal swab यानि नाक के अंदर डालने वाला झाडू।
  • सेंपल जमा करने के लिए एक ट्यूब यानि डिब्‍बी।
  • एक टेस्‍ट कार्ड जिसमें आपको नाक से निकले पदार्थ को डालना है।  
  • कैसे करें CoviSelf Kit का उपयोग।

कैसे करें इसका उपयोग

अगर आपको कोरोना के लक्षण समक्ष आ रहे हैं तो ही इस किट का इस्‍तेमाल करें। इस्‍तेमाल करने के लिए निन्‍म चरणों को फॉलो करें।

  1. nasal swab यानि नाक के अंदर डालने वाले झाडू को 2 से 4 सेंमी. तक नाक के अंदर डालें।
  2. इसे 3 से 4 बार घुमाए जिससे आपके नाक के अंदर का पदार्थ इसमें आ जाए।
  3. इसके बाद इस nasal swab को पहले से भरे हुए ट्यूब में डाले और nasal swab के बाकि हिस्‍से को तोड़ कर अलग कर दें।
  4. ट्यूब का ठक्‍कन बंद करदे ताकि आपकी नाक से लिया गया सेंपल इसमें इकठ्ठा हो जाए।
  5. अब इस सेंपल को ट्यूब से दो बूंद टेस्‍ट कार्ड पर डालें और 10 मि‍नट तक रिजल्‍ट आने का इंतजार करें।
  6. कोई भी नतीजा जो 20 मिनट के बाद आए, उसे अवैध समझा जाएगा।
  7. टेस्ट कार्ड पर दो सेक्शन होंगे. जिनमें से एक कंट्रोल सेक्शन (C) और एक टेस्ट सेक्शन (T) होगें। अगर बार केवल कंट्रोल सेक्शन ‘C’ पर नजर आए, तो नतीजा नेगेटिव है। अगर बार कंट्रोल सेक्शन और टेस्ट सेक्शन (T) दोनों पर आए, तो इसका मतलब है टेस्ट पॉजिटिव है।

इसके अलावा, पुणे स्थित कंपनी ने इस किट से संबंधित एक ऐप भी विकसित किया है जिस पर किट का उपयोग करने वाले लोगों को अपनी पॉजिटिव रिपोर्ट सीधे ICMR कोविड पोर्टल पर भेजनी होगी। यह एप और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा।

यह भी जरूर पढ़ें- ब्‍लैक फंगस के बाद अब व्‍हाइट फंगस ने दी दस्‍तक, इन राज्‍यों में मिले केस

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp