Uncategorized

Youtube: आप अपने Youtube Channel को इन 6 तरीकों से कर सकते हैं Grow

How To Grow Your Youtube Channel

Youtube के Rules and Regulation में लगातार बदलाव होने के कारण यूट्यूब चलाना पहले की तरह आसान नहीं है। बदलावों के कारण चैनल को ग्रो करने में कठिनाइयों का सामना करना पढ़ सकता है। इन कठिनाइयों ने निजात पाने के लिए हम आपके लिए कुछ तरीकों को लेकर आए है जिससे आपको अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करने में काफी मदद मिलेगी।

How To Grow Your Youtube Channel

How To Grow Your Youtube Channel

Credit: Google

1. सही Topic का चुनाव

ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए कि विडियो का टॉपिक चुने। Youtube विडियो का टॉपिक ऐसा होना चाहिए जिसके बारे में लोग हर समय और हमेशा जानने के लिए आतुर व उत्सुक रहते हों, जिसकी वर्तमान में बहुत चर्चा हो और भविष्य में भी बने रहने की संभावना हो। यह भी ध्यान में रखना जरूरी है की विडिओ से हमारी ऑडियंस कुछ ज्ञान मिले या कुछ सीखने को मिले, इस प्रकार से कम समय में ही विडियो पर बहुत अधिक व्यूज आते हैं और विडियो तेजी से वायरल हो जाता है, इसलिए सही टॉपिक का चुनाव बहुत जरूरी है।

2. Topic पर रिसर्च करे

जिस Topic पर विडियो बनाना है उस बारे में नेट से विभिन्न अलग-अलग वेबसाइटों से जानकारी हासिल करके पहले नोट्स बना लेने चाहिए और फिर उसके अनुसार Youtube विडियो की स्क्रिप्ट लिख कर विडिओ के आगे काम करना चाहिए। इससे Topic के Facts में कमी नहीं होगी, सटीक तरीके से चीज़ो को बता पाएंगे तथा इसमें दी गयी जानकारियाँ बहुत प्रभावी होंगी, जिन पर कोई सवाल नहीं उठा सकता।

3. Trending Topics पर विडिओ बनाए
How To Grow Your Youtube Channel

Credit: Google

अगर हमें यह पता हो कि दर्शक आजकल सबसे ज्यादा क्या सर्च कर रहे हैं और किस तरह के Youtube विडियो देखना पसंद कर रहे हैं ,उस टॉपिक पर अगर हम विडियो बनाते हैं तो इसका मतलब कि यह विडिओ ऑडियंस की interest के अनुसार ही होगा और निश्चित ही इसमें अनगिनत व्यूज आयेंगे।
Trending Keywords पर Video Upload करने पर लाखों करोड़ों व्यूज आते हैं

4. User Engagement बनायें रखें
How To Grow Your Youtube Channel

Credit: Google

User इंगेजमेंट का मतलब है कि लोगों को आपके विडियो में कितना Interest है? और वे उससे कितने संतुष्ट हैं? उनको आपके Youtube चैनल से कितना लगाव है? जिनका User Engagement High होता है लोग उनके Videos का ज्यादा से ज्यादा इंतजार करते हैं और विडियो Upload करने के कुछ समय बाद ही मिलियन व्यूज आ जाते हैं और यह बिना विडियो प्रमोशन के ही हो जाता है, दरअसल इसका कारण User Engagement ही होता है।

यह भी पढ़े: Chashni: स्टार प्लस लेकर आ रहा हैं दो बहनों की कहानी, एक हैं आग और दूसरा हैं पानी, आइये जाने यहाँ 

5. Proper Thumbnail
How To Grow Your Youtube Channel

Credit: Google

YouTube विडियो के Promotion के लिए Thumbnail बेहद ही आवश्यक है, इसके कारण आपकी विडियो Searching में आ जाती है लेकिन अगर Thumbnail अट्रैक्टिव और प्रभावशाली नहीं है तो, दर्शक उस पर Click नहीं करते हैं इसे इस प्रकार से कहा जा सकता है कि थंबनेल आपके विडियो का दर्पण है दर्शक इसे देखकर ही विडियो देखने का फैसला लेते हैं, जो भी बातें आपके विडियो में हैं वे Thumbnail में जरूर होनी चाहिए |

6. Video Title पर काम करे

Video Title आपके पूरे वीडिओ का प्रतिनिधित्व करता है, टाइटल से ही वीडियो के बारे में पता चलता है कि वीडिओ में क्या है इसलिए टाइटल ऐसा होना चाहिए कि जो पूरे वीडिओ के बारे में हो न कि उसके सिर्फ किसी एक हिस्से के बारे में, टाइटल में Youtube वीडिओ के सभी Points आ जाने चाहिए।

यह भी पढ़े: Karan Kundra Shares his Wedding Date !! Watch Video

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp