Top News

House of Secrets: जब 11 लोगों की अचानक मौत से सन्‍न रह गयी थी दिल्‍ली, जानिए क्‍या था बुराड़ी हत्‍या केस:

House of Secrets: ओटीटी प्‍लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स हाल ही में एक नयी डॉक्‍यूमेंट्री लेकर आया है जो उत्तरी मध्य दिल्ली के बुराड़ी आत्‍महत्‍या केश पर आधारित है, House of Secrets बुराड़ी में 2018 में 30 जून की रात हुई एक ऐसी घटना पर पर आधारित है जिसने पूरे देश को सोचने पर मजबूर कर दिया था। 1 जुलाई को जब एक ही बार में 11 लोगों को फांसी के फंदे से लटका पाया गया तो पूरा देश हैरान था कि ऐसा कैसे हो सकता है।

नेटफ्लिक्स की नयी डॉक्‍यूमेंटी House of Secrets इसी हैरान कर देने वाली घटना पर आधारित है आइए देखते हैं ट्रैलर:

क्‍या था पूरा मामला:

यह एक वास्तविक जीवन की घटना है जिसने 2018 में भारत को झकझोर कर रख दिया था, क्योंकि बुराड़ी इलाके में रहने वाले चुंडावत परिवार ने अचानक सामूहिक आत्महत्या कर ली थी। यह एक अच्छी तरह से काम करने वाला और हसता खेलता परिवार था इसलिए पुलिस को इस केस की छानबीन करने में बहुत परेशानी हुई। किसी को भी विश्‍वास नहीं हो रहा था कि एक ही परिवार के 11 लोग एक साथ आत्‍महत्‍या कैसे कर सकते हैं। इसलिए पुलिस और लोगों ने इस केस को हत्‍या के नजरिये से देखा, लेकिन मामला कुछ और ही था।

मामलें में मरने वाले 11 लोग-

  1. नारायण देवी – 77 वर्ष
  2. नारायणी देवी की बेटी प्रतिभा- 57 वर्ष
  3. भवनेश (प्रतिभा के बेटे)- 50 वर्ष
  4. ललित चुड़ावत (प्रतिभा के बेटे)- 45 वर्ष
  5. सविता (प्रतिभा की बहू)- 48 वर्ष
  6. टीना (प्रतिभा की बहू) – 42 वर्ष
  7. घर के बच्‍चे
  8. मीनू- 23वर्ष
  9. निधि -25वर्ष
  10. ध्रुव- 15 वर्ष
  11. शिवम- 15 वर्ष

क्‍यों की थी एक साथ 11 लोगों ने आत्‍महत्‍या

चुंडावत परिवार एक ऐसा परिवार था जिसकी ना किसी से दुश्‍मनी थी ना ही पैसों को लेकर उनका किसी से लेनदेन था फिर भी अचानक हुई आत्‍महत्‍या कई सारे सवाल खडें कर रही थी। मामलें की छानबीन में पुलिस के सामने एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। इन सभी मौतों का कारण अंधविश्‍वास से जुडा हुआ था। परिवार ने ललित नाम के शख्‍स के कारण सभी लोगों ने आत्‍महत्‍या की थी जो एक बाबा था। और उनके परिवार को मोक्ष दिलाने का वादा कर रहा था।

चुंडावत परिवार को मोक्ष पाने की लालसा थी और उन्‍हें विश्‍वास था कि उनके पूर्वज और भगवान उन्‍हें फांसी पर लटका देखकर बचा लेगें इसी के चलते सारे परिवार ने फांसी लगा ली।

House of Secrets: हाउस ऑफ सीक्रेट्स: बुरारी डेथ्स की पूरी घटना पर आधारित डॉक्‍यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है।

यह भी जरूर पढें-  मध्‍य प्रदेश: कलेक्‍टर के घर चोरी करने गए चोरों ने पत्र लिखकर की शिकायत, कहा-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp