Health

Health Tips: गर्दन के दर्द से है परेशान, तो कहीं आप टेक-नेक के शिकार तो नहीं? जान ले लक्षण

Health Tips

Health Tips: अधिकतर उम्र बढ़ाने के साथ कई प्रकार की समस्या उत्पन्न होने लगते हैं उम्र बढ़ाने के साथ-साथ जोड़ों में दर्द होना प्रारंभ हो जाता है लेकिन मौजूदा समय में कम उम्र के लोगों को भी यह समस्या प्रारंभ होने लगी है जो बीमारी देर से आने वाली होती है वह कम उम्र में ही आना प्रारंभ हो गई है आज हम आपसे टेक-नेक  समस्या के बारे में चर्चा कर रहे हैं इस समस्या कि यदि आप शिकार है तो यह आपके लिए काफी गंभीर समस्या हो सकती है तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको इसके लक्षण और इससे निपटने के उपाय बताते हैं

चलिए जाने क्या है टेक-नेक?

मौजूदा समय में कंप्यूटर और कंप्यूटर और फोन का उपयोग अधिक हो गया है हर कार्य कंप्यूटर और फोन के माध्यम से किया जाने लगा है ऐसे में कई लोगों की मजबूरी होती है और उन्हें अधिक समय तक कंप्यूटर पर काम करना पड़ता है आज के समय में बच्चों को फोन की लत लगी हुई है जिससे छोटे बच्चे भी गर्दन दर्द के शिकार बनते जा रहे हैं यदि लैपटॉप और मोबाइल की स्क्रीन पर अधिक समय तक काम करते हैं तो इससे गार्डन आगे की ओर झुका लेते हैं जिसके कारण गर्दन की मांसपेशियों में तनाव आने लगता है और रीड की हड्डी पर भी इसका हानिकारक प्रभाव पड़ता है यही नहीं हमारे पूरे शरीर में दर्द का महसूस होने लगता है यह दर्द विटामिन डी की कमी से भी हो सकता है एक जगह बैठे रहने पर हमारा शारीरिक श्रम काम होता है जिसकी वजह से शरीर में रक्त संचार कम होने लगता है

चलिए जानते हैं लक्षण(Health Tips)

  • टेक नेक होने पर आपको सर दर्द की शिकायत हमेशा बनी रहती है
  • पीठ के ऊपरी हिस्से में अकड़न महसूस होती है
  • जबड़े में भी समस्या उत्पन्न हो सकती है
  • हाथों में झनझनाहट महसूस होने के साथ-साथ हां सही से काम नहीं कर रहे हैं ऐसा महसूस भी होता है

चलिए जानते हैं इसके उपाय

●     सिकाई से मिल सकता है आराम

यदि गर्दन दर्द से आप छुटकारा पाना चाहते हैं तो नियमित रूप से इसकी सिकाई करें गर्माहट से मांसपेशियों को राहत मिलती है इसकी सिकाई करने के लिए गर्म थैली से 15 से 20 मिनट तक गर्दन की सिकाई करना चाहिए

●     सबसे पहले पोस्चर में करें सुधार

यदि आपको ऐसा प्रतीत हो कि आपको यह समस्या पोस्चर के खराब होने की वजह से उत्पन्न हो रही है तो सबसे पहले उसी का सुधार करना चाहिए इसके लिए आपको सीधा बैठना पड़ेगा पोस्चर सुधारने के लिए आप बेल्ट का सहारा भी ले सकते हैं इसके अतिरिक्त भुजंगासन, ब्रज आसन आदि की मदद से भी आप पोस्चर में सुधार कर सकते हैं इससे रीड की समस्या में आराम मिल सकता है

यह भी पढ़े- Coffee (कॉफी) पीने का सही समय! फायदे और नुकसान क्या आप जानते हैं?

●     स्क्रीन पर कम समय बताएं

सबसे पहले आपको स्क्रीन पर कम टाइम बिताने की कोशिश करना चाहिए यदि आप ऑफिस के काम की वजह से लगातार लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं और दिनभर लैपटॉप के सामने बैठना पड़ता है तो आप 45 मिनट के अंतराल में अपनी जगह से दूर हो सकते हैं और फिर थोड़ा चल ले और गर्दन की स्ट्रेचिंग भी कर ले ताकि आपको यह समस्या उत्पन्न ना हो

यह भी पढ़े- Rishab Shetty की फिल्म का टीजर हुआ रिलीज, ऋषभ शेट्टी का दिखेगा भयानक रूप

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp