Top News

Green Tomato: लाल टमाटर से ज्‍यादा पौष्टिक है हरा टमाटर, यहां जानें इसके 5 चमत्‍कारी फायदे

Green Tomato Health Benefits:  टमाटर को हम अपनी डाइट में कई तरह से इस्तेमाल करते हैं जैसे- टमाटर की सब्जी, चटनी, सूप, जूस और सलाद आदि में। टमाटर खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम भी करते हैं। अक्सर खाने में हम सब लाल टमाटर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप हरे टमाटर खाने के फायदे जानते हैं..? जी हां, हरे टमाटर। हरे टमाटर नुट्रिएंट्स का भंडार होते हैं। हरे टमाटर में विटामिन-ए, विटामिन-सी, फाइबर, फोलेट, कैल्शियम, पोटैशियम और एंटीइंफ्लेमेटरी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो कि सेहत के लिए बेहद उपयोगी माने जाते हैं। तो आइए जानते हैं हरे टमाटर से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में-

Health benefits of Grean Tomoto: हरे टमाटर से मिलने वाले फायदे

  1. इम्यूनिटीः इम्यूनिटी बूस्ट होती है

हरे टमाटर को विटामिन सी से यूक्त माना जाता है। विटामिन सी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। यदि आपको अपनी इम्यूनिटी मजबूत करनी है तो आपको अपनी डाइट में हरे टमाटर शामिल करने पड़ेंगे।

  1. आंखों: आंखों के लिए फायदेमंद

आंखों को स्वस्थ रखने के लिए आप हरे टमाटर का सेवन कर सकते हैं। हरे टमाटर में बिटा-कैरोटीन पाया जाता है, जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने में और आंखों को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।

  1. ब्लड प्रेशरः ब्लड प्रेशर कम करते हैं

अगर आप ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो आपको हरे टमाटर का सेवन जरूर करना चाहिए। हरे टमाटर में पोटैशियम पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने में मदद करता है।

  1. स्किन: स्किन के लिए फायदेमंद

 आप अपनी डाइट में हरे टमाटर को शामिल कर स्किन को ग्लोंइग रख सकते हैं। हरे टमाटर में मौजूद विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।

  1. ब्लड क्लॉटिंग: ब्लड क्लॉटिंग नहीं होने देते

हरे टमाटर में विटामिन के काफी मात्रा में पाया जाता है। हरे टमाटर का सेवन करने से ब्लड क्लॉटिंग नहीं होती है। क्योंकि हरे टमाटर खून के थक्कों को नॉर्मल करने में मदद करता है।

 ये भी पढ़ें- विटामिन्स की कमी से हो सकते गंभीर रोग, यहां जानें शरीर के लिए कौन-कौन से विटामिन्स हैं जरूरी

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp