News

Google News Down: गूगल न्यूज प्लेटफॉर्म हुआ डाउन, नहीं दिख रही यूजर्स को फीड

Google News Down

Google News Down: गूगल की न्यूज सर्विस प्लेटफॉर्म गूगल न्यूज डाउन (Google News Down) है। इसके अलावा गूगल डिस्कवर भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। इसमें यूजर्स के लिए न्यूज लोड नहीं हो पा रही हैं। इस सर्विस को भारत में इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को परेशानी आ रही है। यह परेशानी एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ही यूजर्स के सामने आ रही है।

एंड्रॉइड यूजर्स को आ रही परेशानी(Google News Down)

एंड्रॉइड यूजर्स के गूगल न्यूज ऐप में लेटेस्ट न्यूज फीड लोड नहीं हो रही है। गूगल की सर्विस पिछले कई मिनटों से डाउन है। नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि यूजर्स के सामने न्यूज की बजाय एरर आ रहा है। वहीं, आईओएस यूजर्स के सामने भी यह परेशानी आ रही है।

गूगल डिस्कवर भी हुआ डाउन

इसके अलावा गूगल डिस्कवर भी डाउन हैं। यहां यूजर्स के लिए न्यूज फीड में नहीं आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने यह भी शिकायत की है उनके डिस्कवर में दो दिन पुरानी खबर आ रही हैं।

Google News Down

डाउनडिटेक्टर ने दावा किया है कि गूगल डाउन होने की शिकायतों में अचानक से तेजी आई है। इससे यह साफ होता है कि यूजर्स को गूगल की सर्विसेज इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है। गूगल डाउन होने को लेकर कई सारे यूजर्स  ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल गूगल की तरफ से अभी इस परेशानी को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।

आपको बता दें कि बुधवार रात करीब 8 बजकर 30 मिनट पर दुनियाभर(Google News Down) के कई देशों में गूगल डाउन होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गूगल डाउन होने के बाद नेटिजन्स ने सोशल मीडिया से सर्च इंजने के काम न करने के लेकर एक दूसरे से सवाल भी किए। यूजर्स ने बताया कि उन्हें गूगल मैप को इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है।

Also Read: God of War Ragnarok का PC एडिशन एडवांस्ड फीचर्स के साथ 19 सितंबर को होगा लॉन्च

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp