Top News

Golden Pass For Tiger Reserve: टाइगर रिजर्व पार्क में साल भर कर सकते है बाघों के दर्शन, पढ़े पूरी खबर

Golden Pass For Tiger Reserve: टाइगर रिजर्व पार्क में साल भर कर सकते है बाघों के दर्शन, पढ़े पूरी खबर

Golden Pass For Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के कई राष्ट्रीय उद्यान ऐसे है जहां बाघों के दीदार के लिए हर साल लोगों की लाइने लगी रहती है। ऐसे में उन्हें पहले से बुकिंग करानी पड़ती है और एक दिन का कम से कम 6,550 रुपए खर्च करने पड़ता है लेकिन अब आपको एक बार ही पैसे भरने की जरुरत है और आसानी से साल भर बाघों का दीदार कर सकते है।

गोल्डन पास में भारतीय नागरिकों को 25गुना ज्यादा और विदेशी नागरिकों को 50 गुना ज्यादा पैसे देने होगें। इस शुल्क के साथ टाइगर रिजर्व की सैर करने के लिए आपको जिप्सी और गाइड का शुल्क हर बार अलग से देना होगा।

हर साल फील्ड डायरेक्टर कोटा से गोल्डन टाइगर पास के लिए 36 परमिट पास ही बनेंगे ये परमिट पास 10 लोगों के नाम से जारी किए जाएंगे इस गोल्डन पास में 6 लोग सफर कर सकते है। इतना ही नहीं जिन लोगों का पंजीकरण होगा सिर्फ वे ही पार्क में सैर कर सकते है।

गोल्डन पास के फायदे(Golden Pass For Tiger Reserve)

1. गोल्डन पास के जरिए मध्य प्रदेश के किसी भी टाइगर रिजर्व पार्क में जा सकते है।

2. कोर और बफर क्षेत्र में घूम सकेंगे।

3. अन्य अभयराण्य में भी जा सकते है।

4. राष्ट्रीय उद्यान और वन विभाग द्वारा संचालित चिड़िया घर में कई बार प्रवेश मिल सकता है।

गोल्डन कार्ड की फीस

गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए भारतीय नागरिकों को कम से कम 76,250 रुपए देने होगे।

विदेशी पर्यटकों को 3 लाख 2 हजार 500 रुपए देने होगे।

Also Read: मध्य प्रदेश में एक अक्टूबर से खुलेंगे सभी 6 टाइगर रिजर्व पार्क, ऑनलाइन करें बुकिंग

गोल्डन पास के सख्त नियम

जानकारी के अनुसार गोल्डन टाइगर पासधारक ज्यादा से ज्यादा 10 लोगों का ही पंजीकरण करा सकता है।

अधिकार क्षेत्र के अधीन अधिकारी को बताकर पंजीकृत व्यक्तियों के नाम पर्यटन साल में एक बार बदले जा सकते हैं।

कार्डधारक के साथ ज्यादा से ज्यादा 6 व्यक्तियों को ही एक बार में पास का उपयोग करने की अनुमति होगी।

प्रत्येक यात्रा पर कार्डधारक का होना जरुरी है।

गोल्डन टाइगर पासधारक को पर्यटकों को सफारी से दो दिन पहले ही ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपने लिए स्लॉट बुक कराना होगा।

सामान्य दिनों का शुल्क

सोमवार से शुक्रवार भारतीय पर्यटकों का शुल्क – 2450
विदेशी पर्यटकों का शुल्क- 4850
प्रीमियम डे पर भारतीय पर्यटकों  का शुल्क- 3050
प्रीमियम डे पर विदेशी पर्यटकों का शुल्क- 6050
जिप्सी का शुल्क- 3500
गाइड शुल्क-6000

तो ऐसे में आपके लिए ज्यादा फायदा गोल्डन पास बनवाने में है जिससे आप एक बार के बनें पास से साल भर किसी भी टाइगर रिजर्व पार्क में जाकर आसानी से बाघों को देख सकते है और साथी ही आपको अब बुकिंग कराने से पहले ज्यादा सोचना भी नहीं पड़ेगा केवल 2 दिन पहले पार्क अधिकारियों को सूचना देनी होगी और आसानी से जाकर पार्क की सैर कर सकेगें।

Als0 Read: Maruti Ertiga को नानी याद दिला देती है Hyundai की यह कार, भर-भर के मिलते हैं इसमें सेफ्टी फीचर्स

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp