Bollywood

Golden globe Awards 2024: Oppenheimer का लहराया परचम, मोइ ने जीते 5 से ज्यादा अवॉर्ड्स 

Golden Globe Awards

Golden Globe Awards 2024: क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओप्पेन्हेइमेर ने  गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 में अपना परचम लहरा। बे्स्ट मूवी से लेकर बेस्ट डायरेक्टर तक 5 अवॉर्ड्स अपने नाम किये। 

फिल्म ओप्पेन्हेइमेर ने रिलीज़ होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट होकर धमाल मचाने वाली किस्टोफर नोलन की फिल्म ने ल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 में भी अपनी चाप छोड़ी है और 5 अवार्ड्स अपने नाम किये हैं। चलिए यहां जानते हैं “ओपेनहाइमर” ने किस-किस कैटेगिरी में अवॉर्ड हासिल किए हैं। 

Golden Globe Awards में ओप्पेन्हेइमेर ने किये 5 अवार्ड्स अपने नाम।

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में किस्टोफर नोलन की फिल्म ओप्पेन्हेइमेर 8 केटेगिरी में नॉमिनेशन हासिल किये थे। जिसमे से ओप्पेन्हेइमेर ने 5 अवॉर्ड्स अपने नाम किये। इस तरह किस्टोफर नोलन की फिल्म ओप्पेन्हेइमेर ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 में अपना दबदबा बनाया। तो इन 5 केटेगिरी में हासिल किये अवॉर्ड्स। 

  • बेस्ट डायरेक्टर के लिए क्रिस्टोफर निलोन ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अपने नाम किया.
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन मोशन पिक्चर कैटेगिरी में ‘ओपेनहाइमर’ के लिए रॉबर्ट डाउनी ने अवॉर्ड जीता
  • बेस्ट एक्टर इन मोशन पिक्चर ड्रामा का अवॉर्ड भी ‘ओपेनहाइमर’ के लिए सिलियन मर्फी ने अपने नाम किया.
  • बेस्ट स्कोर मोशन पिक्चर कैटेगिरी में भी ‘ओपेनहाइमर’ के लिए लुडविग गोरान्सन को जीत मिली.
  • गोल्डन ग्लोब्स 2024 में ओपेनहाइमर को बेस्ट पिक्चर ड्रामा का भी अवॉर्ड हासिल हुआ.

क्रिस्टोफर नोलन अवॉर्ड से नवाजे जाने के बाद इमोशनल दिखे

अवॉर्ड से नवाजे जाने के बाद ओपेनहाइमर डायरेक्टर, क्रिस्टोफर नोलन इमोशनल हो गए। अवॉर्ड से नवाजे जाने के बाद उन्होंने स्टेज पर स्पीच में कहा, “धन्यवाद, गोल्डन ग्लोब्स। मैं इससे पहले मंच पर केवल अपने प्रिय मित्र हीथ लेजर की ओर से इनमें से एक पुरस्कार स्वीकार करने के लिए गया था. और यह मेरे लिए कॉम्पलीकेटेड और चुनौतीपूर्ण था।” और बोलने के बीच में, मैंने ऊपर देखा और रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने मुझ पर नज़र डाली और मुझे प्यार और समर्थन की नज़र दी, वही नज़र अब वह मुझे दे रहे हैं वही प्यार और सपोर्ट. इसलिए, मैंने सोचा कि इसे अपने लिए स्वीकार करना आसान होगा।”

बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने पर मर्फी ने क्या कहा? 

ओपेनहाइमर स्टार एक्टर सिलियन मर्फी ने ओपेनहाइमर के लिए बेस्ट एक्टर मोशन पिक्टर की गोल्डन ग्लोब्स ट्रॉफी जीती है और वो बहुत खुश नज़र आ रहे थे। मर्फी ने निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की परमाणु बम बनाने की कहानी में जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर की भूमिका निभाई थी और ये उनके लिए बहुत चैलेंजिंग था। ग्लोब्स ट्रॉफी स्वीकार करने के बाद अभिनेता ने नोलन को धन्यवाद दिया। मर्फी ने कहा, “मैं एक दूरदर्शी निर्देशक, एक मास्टर के हाथों में था।”

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp