Top News

#FreeJaggiNow की सच्‍चाई: जानिए कौन है जग्गी और क्यों लोग कर रहे जग्‍गी को रिहा करने की मांग

अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पसंद करते हैं तो दुनिया भर में जो कुछ भी हो रहा है, उससे अपडेट जरूर रहते हैं। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग हैशटैग #FreeJaggiNow काफी चर्चाओं में है, जिसको लेकर सभी लोग जानना चाहते हैं कि जग्‍गी कौन और वह क्‍यों जेल मे बंद हैं।

कौन है जग्‍गी ?

जग्‍गी का पूरा नाम जगतार सिंह जोहल है, और वह वर्तमान में आतंकवाद विरोधी कानूनों के तहत भारत की तिहाड़ जेल में सलाखों के पीछे है। इसके अलावा, उन पर कथित तौर पर हत्या के मामले भी दर्ज किए हैं। जग्‍गी scotland के डंबर्टन के रहने वालें हैं, जो 2017 में अपनी शादी के लिए भारत आए थे। लेकिन शादी के एक ही दिन बाद पुलिस ने जग्‍गी को अपनी पत्नी के साथ पंजाब में खरीदारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद से वह कभी घर नहीं लौटे।

जग्‍गी के घर वालों का बयान

बीबीसी की एक हालिया रिपोर्ट में, जग्‍गी और उनके वकील के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग शेयर की गई, जिसमें बताया जा रहा है कि जेल में जग्‍गी को टार्चर किया जा रहा है। साथ उनके केस पर कार्यवाही में देर की जा रही है। जग्‍गी लगभग 1300 दिनों से जेल में बंद हैं उनकी रिहाई के लिए ही लोग सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलाकर #FreeJaggiNow के नारे लगा रहे हैं।

भारत सरकार का बयान

भारतीय अधिकारी इस बात को नकारते हुए लगातार आरोपों का खंडन कर रहे हैं और उनकी चार्जशीट में कहा गया है कि जगतार ऊर्फ जग्‍गी एक आतंकवादी समूह में शामिल था, खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट का सदस्य था, और अपराधों के लिए फंडिंग कर रहा था।

अधिकारियों ने कहा कि जग्‍गी पर लगे आरोप पहले ही ब्रिटिश अधिकारियों के साथ साझा किए जा चुके हैं। और अब, 3 साल बाद यह मामला ट्रेंड कर रहा है क्योंकि ह्यूमन राइट्स चैरिटी रिप्रिव ने यूके के विदेश सचिव डॉमिनिक रैब से इस मामले को देखने की अपील की है।

#FreeJaggiNow का ट्रेंड चलाकर लोग कर रहे जग्‍गी का सपोर्ट- 

यह भी जरूर पढ़ें- हाईकोर्ट मे आमने सामने होगें WhatsApp और सरकार, इस बड़ी वजह से WhatsApp ने दर्ज किया केस-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp