Top News

पूर्व सीएम कमलनाथ को दो दिन से हल्का बुखार, डॉक्टरों की सलाह पर गुरुग्राम मेदांता में एडमिट 

मप्र के पूर्व मुखिया, मप्र कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ बुधवार को तबियत बिगड़ने के बाद गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में एडमिट हो गए हैं। दरअसल कांग्रेस के सीनियर लीडर दो दिनों से हल्के बुखार और सर्दी जुकाम से पीड़ित हैं। जिसके बाद वे चेक अप के लिए गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल (Gurugram Medanta Hospital) पहुंचे थे।

यहां डाॅक्टरों ने उनके प्रारंभिक परिक्षण के बाद उन्हें हाॅस्पिटल में एडमिट होने की सलाह दी। जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटल में किए गए एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन कोविड के कुछ लक्षण दिखने के बाद डॉक्टरों ने उनका आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया है, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार सुबह तक आएगी। 

कल टाल दिया था छिंदवाड़ा दौरा : 
कमलनाथ का इलाज कर रहे डॉ. आदर्श जयसवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। नाथ अस्पताल के 15वें फ्लोर के रूम नंबर 4412 में एडमिट हैं। उनकी तबियत खराब होने की जानकारी मिलते ही छिंदवाड़ा से सांसद और उनके पुत्र नकुल नाथ दिल्ली रवाना हो गए हैं।

इसके पहले पूर्व सीएम मंगलवार को संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा के तीन दिवसीय दौरे पर जाने वाले थे। लेकिन इस दौरे को अचानक टाल दिया गया था। इसे भी उनके खराब स्वास्थ्य से जोड़कर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के दो दिग्गजों दिग्विजय और कमलनाथ में पद को लेकर शह और मात का खेल जारी 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp