Top News

9 बांग्लादेशी नागरिको के खिलाफ एफआईआर दर्ज: तब्लीगी जमात से बताया जा रहा है संबंध

समस्‍तीपुर जोकि बिहार का एक जिला है, खबर है कि इस जिले में 9 बांग्‍लादेशी नागरिकों के खिलाफ 15 अप्रैल को एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिले के एस एच ओ सैफुल्‍ला अंसारी ने बताया कि यह लोग किराए के घर में रह रहे थे। तथा यह सभी टूरिस्‍ट वीजा पर भारत आए थे। टूरिस्‍ट वीजा की तारीख खत्‍म होने पर भी यह यहां रूके हुए थे। मकान मालिक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इनका संबंध तब्‍लीकी जमात से बताया जा रहा है।

यह भी जरूर पड़े- लॉकडाउन 2.0 की 7 खास बातें जिनके बारे में विस्तार से जानना आवश्यक है।

खबर की जानकारी एएनआई ने ट्वीट के जरिए दी जिसमें लिखा कि "पर्यटक वीजा पर भारत आए 9 बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ समस्तीपुर में एफआईआर दर्ज की गई जो तब्लीगी जमात के तहत धार्मिक उपदेशों में शामिल पाए गए। वे किराए के मकान में रह रहे थे, मकान मालिक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।" SHO सैफुल्ला अंसारी, समस्तीपुर बिहार।

पुलिस ने टॅूरिस्‍ट वीजा नियम का उल्‍लंघन करने के चार्जेस भी लगाये है, वहीं दूसरी और बिहार के किशनगंज और अररिया में भी 29 लोगों को जेल भेज दिया गया है बताया जा रहा है कि टूरिस्‍ट वीजा का उल्‍लघन करके यह लोग यहां रह रहे थे। पुलिस ने बताया है कि सभी के संबंध तब्‍लीगी जमात से बताए जा रहे हैं।

यह भी जरूर पड़े- आरोग्य सेतु कोरोनावायरस ट्रैकिंग ऐप सरकार ने लॉन्च किया, जानिए कैसे करता है काम? 

वहीं अगर देश में कोरोना की बात करें तो अब तक 10000 से ज्‍यादा लोग इस भयानक बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं।

यह भी जरूर पड़े-आरोग्य  सेतु बना कम समय में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप तोड़ा पोकेमॉन गो का रिकार्ड
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp