Top News

Fighter Plane Crash in Morena : मध्यप्रदेश के मुरैना में बड़ा हादसा , वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज हुए क्रैश

Morena Plane Crash

Fighter Plane Crash in Morena : शनिवार को सुबह हादसे का घटना हुआ जिसमें दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज 2000 की एयरक्रॉफ्ट आपस में टकराकर क्रैश हो गई।

अभी तक की सूचना के अनुसार, दोनों विमानों को मध्यप्रदेश के मुरैना और राजस्थान के भरतपुर में गिरने का आशंका है, लेकिन तय तौर पर अभी कुछ भी साफ नहीं है।

Morena Plane Crash photo

Credit- Google

IAF Aircraft Crash in Morena MP

Credit- Google, Dainik Bhaskar

इसे भी देखें : CM Shivraj नए कांस्टेबलों को दे रही नियुक्ति पत्र, ईमानदारी और निष्पक्षता का पढ़ाया पाठ

मुरैना कलेक्टर ने कहा- तीन में से दो पायलट को बचा लिया

मुरैना कलेक्टर ने कहा है कि तीन में से दो पायलट को बचाया गया है और उनकी तस्वीरें भी आ रही हैं। इससे मिली तस्वीरों में कुछ ऐसी भी फोटोज हैं, जिससे कुछ मौतों की भी आशंका हो रही है।

वायुसेना और जिला प्रशासन के अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स चीफ से बात भी की है और मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

Fighter Plane Crash in Morena

Credit – Google

Fighter Plane Crash in Morena

Credit – Google

सूत्रों ने बताया कि वायुसेना के प्रमुख ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को हादसे की जानकारी दी है। वे दोनों लड़ाकू विमानों के पायलटों की पूछताछ की है और उन्होंने पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं।कहा जा रहा है कि सुखोई-30 में दो पायलट थे और मिराज 2000 एयरक्रॉफ्ट में एक पायलट था।

ग्रामीणों के अनुसार, आसमान में आग लग गई थी और देखते ही देखते जलता हुआ फाइटर जेट नीचे गिर गया था। घटना के निकट रेलवे स्टेशन भी था।

इसे भी देखें : Madhya Pradesh: विदेश की नौकरी छोड़ गांव की जिदंगी जी रहे हैं आईआईटी टॉपर्स साक्षी और अर्पित

घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी

मुरैना और भरतपुर दोनों स्थानों पर वायु सेना और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंच कर दी है। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है। रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स के चीफ से बात की है साथ ही मामले की जांच भी शुरू की गई है। सुखोई जेट में दो और मिराज फाइटर में एक पायलट थे। मुरैना के पास दो पायलट मिल गए हैं, जिन्हें ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। तीसरे पायलट की खोज के लिए वायु सेना ने हेलिकॉप्टर से सर्च शुरू किया है।

Plane Crash Morena

Credit- Google, Dainik Bhaskar

Plane Crash in Morena MP

Credit- Google , Dainik Bhaskar

इसे भी देखें : Fall In Love With Shruti Haasan on Her Birthday, See Some Eye-catching Pics Here

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp