IPL 2023

Rinku singh: गुजरात के मुंह में से जीत छीनने वाले रिंकू की कहानी, 6 की बौछार ने रातोंरात दिला दी पहचान!

Rinku singh

Rinku singh: IPL 2023 में गुजरात टाइटंस के विरुध्द रविवार को खेले गए मैच में कोलकाता टीम की ओर से रिंकू सिंह ने जो कारनामा किया, उसकी हर जगह प्रशंसा हो रही है।

लगातार पांच छक्के लगाकर रिंकू सिंह ने फैंस के दिलों पर राज कर लिया है। वे अचानक से उभरते हुए हीरो बन गए हैं। रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के बेहद सामान्य परिवार से आते हैं। रिंकू सिंह की कहानी ने हर किसी को भावुक कर दिया है।

रिंकू सिंह के लिए क्रिकेटर बनने का सफर बेहद मुश्किल भरा रहा है, क्योंकि पेट पालने के लिए उनके पिता घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम करते थे। परिवार को कर्ज बाहर निकालने के लिए रिंकू सिंह ने भी नौकर के तौर पर पोछा लगाने का काम किया।

पिता ने किया ये काम (Rinku singh)

रिंकू सिंह के पिता खानचंद्र सिंह ने पहले एक LPG गैस कंपनी में कार्य करके परिवार की जिम्मेदारी पूरी करते थे। रिंकू सिंह ने शुरुआती दौर में अलीगढ़ स्टेडियम के नजदीक दो कमरे के क्वार्टर में गुजारे, जहां वे अपने माता-पिता और चार भाई-बहनों के साथ रहते थे।

Rinku singh

 

वह उत्तर प्रदेश की U-16, U-19 और U-23 टीमों के लिए खेलते हुए आयु समूह प्रतियोगिताओं के माध्यम से आए हैं। (Rinku singh)

KKR के चैंपियन बने Rinku singh

25 वर्षीय रिंकू सिंह ने साल 2018-19 में रणजी ट्रॉफी के ग्रुप चरणों में नौ मैचों में 803 रन बनाकर यूपी के लिए सबसे बेहतरीन रन बनाने वाले थे।

KKRvsGT

 

उन्हें पहली बार आईपीएल 2017 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा चुना गया था और अगले साल, उन्होंने कोलकाता से 80 लाख की डील प्राप्त कर ली। हालांकि वह तीन सत्रों में फैले केवल दस मैचों का मैनेजमेंट कर सके। (Rinku singh)

साल 2021 में वे घुटने की चोट की वजह से चूक गए थे। लेकिन उन्हें साल 2022 में दोबारा मौका मिला। (Rinku singh)

गुजरात से छीनी जीत

गुजरात टाइटंस के विरुध्द रविवार को खेले गए मैच में रिंकू सिंह ने पारी के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाते हुए रोमांचक जीत हासिल की।

Rinku Singh and Rashid Khan

रिंकू सिंह ने सिर्फ 21 गेंदों में एक चौके और छह छक्कों की हेल्प से नाबाद 48 रन की विजयी पारी खेली और गुजरात के हाथों से शर्तिया जीत छीन ली।

हमेशा याद रहेगी पारी

गुजरात के बॉलर राशिद ने लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक लगाकर मैच को कोलकाता से बेहद दूर कर दिया था। वहीं रिंकू के छक्कों की बारिश ने राशिद की हैट्रिक पर पानी फेर दिया।

Rinku singh

 

रिंकू ने आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए टीम को ऐसी जीत दिलाई कि वो इतिहास में हमेंशा के लिए अमर हो गई। इस जीत को हमेशा याद रखा जाएगा। जैसे ही आखिरी गेंद पर सिक्स लगा तो सभी साथी प्लेयर ने रिंकू को डग आउट से निकलकर उन्हें गले लगा लिया। (Rinku singh)

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp