Top News

बर्थडे स्‍पेशल: एलन मस्‍क के जन्‍मदिन पर जाने उनके जीवन से जुडे 7 अनसुने तथ्‍य

दुनिया के जाने माने बिजनेस मैन एलन मस्‍क आज अपना 50 जन्‍मदिन मना रहे हैं, एलन स्पेस-एक्स के संस्थापक और टेस्ला के सीईओ हैं, 28 जून 1971 में पैदा हुए एलन आज हर दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्तियों की लिस्‍ट में शामिल हैं।

कहा जाता है कि अगर एलन की कमाई को सेकेंड के हिसाब से देखा जाए तो एलन मस्‍क हर सेकेंड 67 लाख रूपये कमाते हैं। उनके जन्‍मदिन पर यहां हमने उनके बारे में कुछ अनसुने तथ्‍यों के बारे में चर्चा की है जो आपको चौकानें वाले हैं।

आइए जानते हैं दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्‍ट में शामिल एलन मस्‍क के जीवन से जुडे अनसुने तथ्‍य (unknown facts about elon reeve musk) –

  1. एलन मस्क ने 12 साल की उम्र में कंप्यूटर कोड लिखा था और ब्लास्टर नाम का एक वीडियो गेम बनाया था, जो उन्‍होनें पीसी और ऑफिस टेक्नोलॉजी पत्रिका को 500 डॉलर में बेचा था।
  2. मस्‍क टेस्ला मोटर्स और स्पेसएक्स के संस्‍थापक के रूप में जाने जाते हैं लेकिन यह बात कोई नहीं जानता कि वह पे पल Pay Pal के सह-संस्थापक भी हैं।
  3. मस्‍क हॉलीवुड मूवी आयनमैन से काफी प्रभावति हुए थे इसलिए उन्‍होनें आयन मैन 2 के कुछ हिस्सों का शूट स्पेसएक्स के अंदर और बाहर फिल्माया था। मस्क ने इस फिल्म एक छोटा सा रोल भी किया है।
  4. एलन मस्‍क अब तक 8 कंपनियों की शुरुआत कर चुके हैं जिनमें Tesla, SpaceX, Hyperloop, OpenAI, Neuralink, The Boring Company, Zip2, PayPal शामिल हैं।
  5. दुनिया के सबसे अमीर होने के अलावा वह मीम्‍स में भी काफी रूचि रखते हैं, मस्‍क अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत बार मीम शेयर करते नजर आते हैं।
  6. टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलोन मस्क की पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों में रहती है। उनकी पहली शादी से उनके पांच बेटे हैं और उनका तीन बार तलाक हो चुका है। साल 2020 में उनकी गर्फफ्रेंड सिंगर Claire Elise Boucher से उनका एक बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने X Æ A-12 Musk रखा है।
  7. मस्‍क के पास तीन देखों की नागरिकता है क्‍योंकि उनका जन्‍म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था इसके बाद वह 17 साल की उम्र में वो कनाडा पढने गए थे बाद में वह अमेरिका शिफट हुए।

यह भी जरूर पढ़ें- बर्थडे स्‍पेशल: इन 5 किरदारों ने अमरिश पुरी को बनाया बॉलीवुड का बेस्‍ट विलेन

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp