Automobile

इस सस्ती Electric Car के सामने Tata Tiago EV हुई फेल ! एक बार चार्ज करने पर चलेगी 320 किलोमीटर.

इस सस्ती Electric Car के सामने Tata Tiago EV हुई फेल !

Electric Car: कुछ समय पहले भारत में टाटा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो को लॉन्च किया था वही भारत के लोगों ने इस कार को काफी ज्यादा पसंद भी किया था इसीलिए बहुत कम समय के अंदर टाटा की इलेक्ट्रिक कार की करीब 20,000 से ज्यादा बुकिंग कर दी गई हैं लेकिन अब भारत में टाटा टियागो EV को टक्कर देने के लिए इसी महीने नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने वाली है।

citroen ec3 electric car

आज हम आपको जिस इलेक्ट्रिक कार के बारे में बता रहे हैं उसे फ्रांस की Citroen कंपनी द्वारा बनाया गया है वही इस इलेक्ट्रिक कार का नाम Citroen eC3 है जो भारत में आने वाले कुछ ही महीनों में लॉन्च हो सकती है वही आपको बता दे कि इस इलेक्ट्रिक कार कीमत को भी काफी कम रखा गया है ताकि भारत के ज्यादा से ज्यादा लोग इसे खरीद सके इसी के साथ इस कार को टाटा टियागो EV के टक्कर देने के लिए बनाया गया है।

Citroen eC3 Electric Car बैटरी और रेंज

सिट्रोन की तरफ से आने वाली सिट्रोन eC3 इलेक्ट्रिक कार में काफी बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है ताकि यह ज्यादा दूरी तक चलाई जा सके इसी के साथ इस इलेक्ट्रिक कार में ये सभी स्पेसिफिकेशन्स है –

बैटरी :-इस कार में 29.2kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है
पावर :- यह कार 56 bhp की पावर को जनरेट कर सकती है
टोर्क :- यह कार 143 Nm की टोर्क को जनरेट कर सकती है
रेंज :- एक बार फुल चार्ज करने पर यह 320 किलोमीटर तक चल सकती है
चार्जिंग टाइम :- इसे फुल चार्ज करने में 10.5 घंटे लगते है
परफॉरमेंस :- यह कार सिर्फ 6.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है

Citroen eC3 Electric Car की कीमत

हालांकि भारत में अभी यह इलेक्ट्रिक कार लॉन्च नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि इसे टाटा टियागो EV को टक्कर देने के लिए बनाया गया है इसलिए इस कार की कीमत 11.50 लाख रुपए से लेकर 12.50 लाख रुपए के बीच में रखी जाएगी क्योंकि भारत में टाटा टियागो की कीमत भी 8.69 लाख रुपए से लेकर 11.99 लाख रुपए तक है इसी के साथ इस कार का लुक भी काफी बेहतरीन बनाया गया है।

Tata ने बढ़ाई अपनी सभी कारों की कीमत, पंच से लेकर सफारी तक सभी के बढ़ेंगे दाम..

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp