Automobile

भारत में आ गई उड़ने वाली Electric Taxi एक बार चार्ज करने पर चलेगी 200 किलोमीटर, उड़ेगी हेलीकॉप्टर से तेज़

भारत में आ गई उड़ने वाली Electric Taxi

Electric Taxi: भारत में लगातार नई नई इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च होती जा रही है क्योंकि भारत के काफी सारे लोग पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों की वजह अब इलेक्ट्रिक से चलने वाली गाड़ियों की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं क्योंकि इससे ना तो प्रदूषण होता है इसी के साथ कम खर्च में लंबी दूरी भी तय हो जाती है।

लेकिन अब इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक कार के बाद भारत में इलेक्ट्रिक टैक्सी आने वाली है लेकिन आपको बता दें यह कोई साधारण इलेक्ट्रिक टैक्सी नहीं है बल्कि यह उड़ने वाली टैक्सी है जिसका नाम e200 है वही इस टैक्सी की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये एक मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक टैक्सी है इसी के साथ यह एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 200 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है।

जानिए उड़ने वाली Electric Taxi के बारे में

हालांकि अभी इस उड़ने वाली इलेक्ट्रिक टैक्सी के बारे में कंपनी ने कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन इसमें यह सभी खूबियां हो सकती हैं –

रेंज :-  200 किलोमीटर
टॉप स्पीड:-  150 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 200 किलोमीटर प्रति घंटा
पार्किंग एरिया :-  25 वर्ग मीटर
वजन :-  200 किलोग्राम
सीटिंग कैपेसिटी :-  2 यात्री
ऊंचाई :-  यह 1500 फ़ीट की ऊंचाई तक उड़ सकती है

जानिए Electric Taxi को किसने बनाया

हाल ही में आईआईटी मद्रास के एक स्टार्टअप द्वारा इस इलेक्ट्रिक टैक्सी का प्रोटोटाइप तैयार किया गया है वही इस प्रोटोटाइप को बेंगलुरु में हुए एयरो इंडिया शो में पेश किया गया था इसी के साथ कहा जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक टैक्सी हेलीकॉप्टर से भी तेज उड़ सकती है।

eplane company e200 1630124311986 1630127417804

Google

वही आपको बता दें की इस इलेक्ट्रिक टैक्सी के प्रोटोटाइप मॉडल में इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग(eVOLT) मॉडल का इस्तेमाल किया गया है इसी के साथ कंपनी का दावा है कि यह उड़ने वाली टैक्सी कारों से 10 गुना तेज चल सकती है इसी के साथ कंपनी द्वारा बताया गया है कि अभी तक कंपनी ने इस मॉडल को तैयार करने के लिए करीब 1 मिलियन डॉलर का फंड जुटा लिया है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp