Top News

निशातपुरा स्थित रेलवे हॉस्पिटल पहुंचे डीआरएम, डॉक्टर्स के साथ मनाया डाॅक्टर डे

डीआरएम भोपाल उदय बोरवणकर डॉक्टर्स डे के अवसर पर निशातपुरा स्थित डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल पहुंचे और यहां पहुंचकर उन्होंने यहां काम करने वाली नर्सेस, पैरामेडिकल स्टाफ सहित सभी डॉक्टरों से मुलाकात की। डीआरएम की मौजूदगी में यहां काम करने वाले सभी डॉक्टर्स और स्टॉफ ने केक काटकर डॉक्टर्स डे मनाया। डॉक्टर्स डे के अवसर पर अपने मुखिया को देखकर सभी डॉक्टर एवं अन्य स्टॉफ के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।

डीआरएम ने की डॉक्टर्स की सराहना : 

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने हॉस्पिटल के कर्मचारियों, नर्सेस एवं डॉक्टरों के साथ बातचीत में कहा कि
कोविड-19 के कठिन समय के दौरान आप सब लोगों ने चुनौती पूर्ण कार्य करते हुए अपने मरीजों का अच्छे से ध्यान रखा। इस महामारी से लड़ने में आप सभी का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

कोविड के कठिन समय में आप के द्वारा निष्ठापूर्वक किए गए कार्यों की हम सराहना करते हैं, जिसके परिणाम स्वरूप रेल कर्मचारी और उनके परिवार ज्यादा पीड़ित नहीं हुए हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आशा चमनियां, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एचएस मीणा सहित चिकित्सालय के कर्मचारी उपस्थित थे ।

यह भी पढ़ें : भोपाल में कोविड से निपटने की तैयारी, सीएम ने लोगों को समर्पित किया 200 बिस्तरों का अत्याधुनिक काटजू अस्पताल

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp