Top News

Dream Interpretation: सपने में दिखती हैं ये चीजें तो बन सकते हैं करोड़पति

हम से हर कोई सोते समय सपने जरूर देखता है, साइंस की माने तो यह हमारी सोच का नतीजा होता है। वहीं दूसरी तरफ स्‍वप्‍न शास्‍त्र इसके बारे में अपनी एक अलग राय रखता है। कई बार सपनों में ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जिनके बारे में दूर-दूर तक मन में कोई विचार नहीं होता। स्वप्न शास्त्र के ज्‍योतिषी इस बारे में बताते हैं कि हमारे सपने हमारे भविष्‍य के बारे में बहुत कुछ कहते हैं।

ज्योतिषी डॉ. अरविंद मिश्रा के ने सपनों के शुभ और अशुभ संकतों के बारे में बात करते हुए बताया हैं। आइए जानते हैं उन 6 प्रकार के सपनों के बारे में जो बहुत शुभ माने जाते हैं।

1. सपने में सांप का काटना:

वैसे तो असल जिंदगी में सांप का काटना आपकी जान पर बन सकता है लेकिन ज्‍योतिषी के अनुसार समने में सांप का काटना काफी शुभ माना गया है, बताया जाता है कि अगर सपने में आपको सांप काटता है तो आप बहुत ही जल्‍द अमीर बनने वाले हैं और अगर सिर पर सांप काटता है तो आप करोड़पति बनने वाले हैं।

2. ट्रेन देखना

सपने में ट्रेन या अन्‍य आवागमन साधन देखने का मतलब है आपको जल्‍द ही किसी लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

3. सपने में श्‍मशान देखना

यदि श्मशान में मृत्यु, या मृत शरीर आदि दिखाई दे तो यह भी शुभ लाभ, उन्नति और मनोकामनाओं की प्राप्ति का सकेंत है।

4. सपने में सुंदर स्‍त्री देखना

सपने में सुंदर स्त्री या अप्सरा देखना प्रेमी या प्रेमिका के साथ सुलह का संकेत है। या संकेत है कि आप प्‍यार में पडने वाले हो।

5. खुद को उड़ता हुए देखना

सपेन में खुद को उड़ता हुआ देखना आत्मविश्वास में वृद्धि का संकेत है। यह एक सकारात्‍मक संकेत जिससे आप जीवन के किसी पड़ाव को पार करने के लिए तैयार हैं।

6. हथियार देखना

अगर कुंवारे लोगों को सपने में जमीन पर हथियार पड़े दिखाई तो यह भी शुभ माना जाता है इसका मतलब है कि जल्द ही आपको जीवनसाथी मिलने वाला है।

यह भी जरूर पढ़ें – शरीर में प्रोटीन की कमी दिखाते हैं ये 5 लक्षण, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp