Top News

डोनाल्ड ट्रंप पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना, बाइडन पर बरसते हुए कहा- दुनिया हम पर हंस रही

Donald Trump

Donald Trump Case: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 34 संगीन मामलों में आरोपी बनाए गए हैं। कोर्ट ने उन पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया। यह पैसा एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) को दिया जाएगा। मैनहटन कोर्ट में पेशी के बाद अपने संबोधन में ट्रंप ने जो बाइडन पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने कोई भी ‘गैरकानूनी काम’ नहीं किया है, ‘देश नरक में जा रहा है।’

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस और अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि “हमें अमेरिका को बचाना होगा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि अमेरिका में ऐसे दिन आ सकते हैं। हमारा देश नरक में जा रहा है। मैंने सिर्फ एक अपराध किया है जो है अपने देश की निडर होकर रक्षा करना। हमें निडर होकर अपने देश को उन लोगों से बचाना है, जो इसे बर्बाद करना चाहते हैं।”

1.22 लाख डॉलर का जुर्माना

Donald Trump Case: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने के आरोपों से जुड़े केस की सुनवाई के लिए मैनहट्टन की कोर्ट पहुंचे थे। पेशी से पहले मैनहैटन जिला अटॉर्नी के कार्यालय में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। ट्रंप पर 34 आरोप लगाए गए हैं। कोर्ट ने उन पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया। यह पैसा एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) को दिया जाएगा।

Donald Trump

credit: google

मुकदमा शुरू होने की संभावना

Donald Trump Case: रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की सुनवाई के दौरान तीन उदाहरणों का हवाला दिया गया। पहला ट्रंप टॉवर के दरबान को 30,000 डॉलर, महिला को 150,000 डॉलर का भुगतान और तीसरे में एक एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस को 130,000 डॉलर देने की बात कही। वहीं, न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अमेरिकी जज का कहना है कि ट्रंप के खिलाफ जनवरी 2024 से मुकदमा शुरू हो सकता है।

‘दुनिया अमेरिका पर हंस रही’

रिपब्लिकन नेता ने साथ ही कहा, ‘हमारा देश नरक में जा रहा है। दुनिया पहले से ही हम पर हंस रही है – हमारी खुली सीमाओं और अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी के लिए…’ उन्होंने कहा, ‘ऐसे वक्त में जब हम अमेरिकी इतिहास के सबसे अंधेरे समय से गुजर रहे हैं, तो मैं कह सकता हूं कि कम से कम अभी के लिए मैं बहुत अच्छी स्पिरिट में हूं।’

यह भी पढ़ें: चीन के अरुणाचल स्थित स्थानों के नाम बदलने पर कांग्रेस ने केंद्र को घेरा, कहा- PM की चुप्पी का परिणाम भुगत रहा देश

ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन के बेटे हंटर-बाइडन के लैपटॉप से बाइडन परिवार का अपराध उजागर हुआ है। मेरे खिलाफ यह झूठा केस सिर्फ आने वाले 2024 चुनाव में दखल देने के इरादे से लाया गया है और इसे तुरंत रद्द करना चाहिए। ट्रंप ने अभियोजन पक्ष को वामपंथी करार देते हुए कहा कि वे किसी भी कीमत में मुझे रास्ते से हटाना चाहते हैं।

डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप

Donald Trump Case: डोनाल्ड ट्रंप पर 34 संगीन आपराधिक कार्यों में उनकी कथित भूमिका के लिए आपराधिक आरोप लगाए गए हैं। इनमें वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान अपने कथित अवैध संबंधों को छुपाने के लिए एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को हश मनी (मुंह बंद रखने के लिए पैसे) देना और इसे अपने कारोबारी रिकॉर्ड में गलत ढंग से दिखाना भी शामिल है।

चार दिसंबर को अगली सुनवाई 

इसके अलावा ट्रंप पर एक आरोप यह भी लगाया गया है कि उन्होंने एक दरबान को भी पैसे भिजवाए, जिसने कथित तौर पर ट्रंप के विवाहेत्तर संबंधों से जन्मे एक बच्चे के बारे में एक कहानी होने का दावा किया था। सुनवाई के बाद ट्रंप कोर्ट से रवाना हो गए। इस मामले में अगली सुनवाई चार दिसंबर को होगी। वहीं, ट्रंप आपराधिक मामले में गिरफ्तार होने वाले पहले अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं।

खुद को बताया निर्दोष

ट्रंप हालांकि इन सभी आरोपों को लगातार नकारते रहे हैं। मंगलवार को मैनहट्टन कोर्ट में पेशी के दौरान भी उन्हें इन तमाम आरोपों में खुद को निर्दोष बताया। वह अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व या वर्तमान राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्हें किसी आपराधिक मामले में बतौर आरोपी कोर्ट में पेश होना पड़ा हो।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ट्रंप के मैनहट्टन कोर्ट पहुंचने से पहले वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। वह 8 कारों के काफिले के साथ कोर्ट पहुंचे, जहां पहुंचने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसके कुछ ही समय बाद उनके अभियान संचालकों ने उनकी टी-शर्ट पहने एक मगशॉट तस्वीर जारी की, जिसमें कहा गया था कि वे दोषी नहीं हैं।

न्यूयॉर्क मेयर की चेतावनी

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की कोर्ट में पेशी के मद्देनजर पूरे न्यूयॉर्क में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। खासतौर पर मैनहट्टन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, क्योंकि सैकड़ों की संख्या में ट्रंप समर्थक भी शहर में जमा थे। ऐसे में न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने चेतावनी दी थी कि कानून-व्यवस्था खराब करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: BMC Annihilates Illegal Dargah After Raj Thackeray Posted This Tweet!! See Full Story…

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp