Top News

भोपाल में तीसरे चरण का वैक्सीनेशन प्रोग्राम, 18 प्लस के केवल 100 लाेगों का लगा टीका सेंटर्स पर उमड़ी सैकड़ों लोगों की भीड़ 

मध्य प्रदेश में आज से 18 साल से लेकर 44 साल के आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के साथ टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हुई। हालांकि इसी के साथ ही सरकार द्वारा भोपाल में वैक्सीनेशन के लिए की गई व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। भोपाल में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर भारी भीड़ नजर आई। लोगों की संख्या के अनुपात में वैक्सीन न हाेने के कारण लोगों को बिना वैक्सीनेशन के ही मायूस होकर घर लौटना पड़ा। 

वैक्सीन की कमी के कारण भोपाल के जेपी अस्पताल में तो वैक्सीनेशन प्रोग्राम ही शुरू नहीं हो सका। यहां का वैक्सीनेशन सेंटर बंद होने के कारण काफी लोगों को मासूस ही वापिस लौटना पड़ा। कुछ लोग यहां से 18 साल वाले लोगों के कैम्प में वैक्सीनेशन के लिए पहुंच गए, जिसके कारण लोगों को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा।

वैक्सीनेशन सेंटर पर दिखीं भारी अव्यवस्थाएं : 
पूरे शहर के वैक्सीनेशन सेंटर्स पर इस दौरान भारी भीड़ नजर आई। शाहजहांनाबाद स्थित मास्टर लाल सिंह अस्पताल में सुबह 11 बजे ही 500 से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन के लिए पहुंच गए। आम दिनों में यहां केवल 50 से 75 लोगाें की प्रति घंटे में आवाजाही होती है। लेकिन एक साथ 500 लोगों के पहुंचने के कारण सड़क तक लोगों की भीड़ लग गई। 

भोपाल में सेकंड स्टॉप स्थित शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी भारी अव्यवस्थाएं दिखीं। यहां 18 से 44 साल के उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बावजूद 45 साल से अधिक उम्र के लोग यहां वैक्सीनेशन की जुगाड़ में दिखे। भारी अव्यवस्थाओं के बीच वैक्सीनेशन कार्यक्रम लगभग 1.30 घंटे की देरी से शुरू हुआ।

18 प्लस एज ग्रुप में मोनिका गुप्ता को लगा पहला टीका : 
यहां पहला टीका मोनिका गुप्ता को लगाया गया। मोनिका ने बताया कि टीके के लिए वे पिछले 5 माह से इंतजार कर रही हैं और आज वैक्सीन लगवाकर वो काफी रिलेक्स फील कर रही हूं। मेरे घर पर सबको कोविड की वैक्सीन लग चुकी है। मोनिका सुबह 8.30 पर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच गई थीं, लेकिन लगभग 1.30 घंटे की देरी से सुबह 10 वैक्सीन लगी।  


मोनिका ने बताया कि उनके परिवार में सभी लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। घर में अब केवल उन्हें ही वैक्सीन लगनी थी और आज उन्होंने इसे लगवा लिया है। 

एसएमएस नहीं आया फिर भी पहुंच गए वैक्सीन लगवाने : 

कोविन एप पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके लोग रजिस्ट्रेशन को ही वैक्सीनेशन का कन्फर्मेशन मानकर वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच गए। दरअसल स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन के बाद एक कन्फर्मेशन एसएमएस भेजा जाता है। लेकिन लोग जानकारी के अभाव में बिना एसएमएस के वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच गए।

वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचने के बाद लोगों को पता चला कि वैक्सीनेशन सेंटर पर केवल 100 लोगों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसके बाद उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।

कांग्रेस का आरोप लोगों को बेवकूफ बना रही सरकार : 

सारी अव्यवस्थाओं पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में कुल 1 लाख 25 हजार वैक्सीन आई है, जबकि यहां की आबादी 8.5 करोड़ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 45 साल से ऊपर वालों को 300 केंद्रों पर वैक्सीन लगानी थी, लेकिन 40 केंद्रों पर ही लग रही है। सरकार लोगों को बेवकूफ बना रही है। कोरोना के इलाज में फेल हो गई।

यह भी पढ़ें : ज्यादा बिल वसूलने वाले 4 अस्पतालों पर चला प्रशासन का डंडा, दो के रजिस्ट्रेशन होंगे निरस्त

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp