Top News

दिल्ली में सामने आए कोरोना के चौकानें वाले आकड़े एक ही दिन में संख्या बढ़कर हुई इतनी

इस समय पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है, एक तरफ कई राज्‍य इस वायरस से राहत पा रहे हैं तो दूसरी तरफ देश में कई जगह इसका कहर अब भी देखने को मिल रहा है ताजा खबरों के मुताबित भारत की राजधानी दिल्‍ली में कापासेड़ा बिल्डिंग में शनिवार को एक साथ कोरोना के 44 मामलें सामने आएं। वहीं दूसरी और तुगलकाबाद में एक्‍सटेंशन में भी एक साथ 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।  

कापसहेड़ा में डीसी कार्यालय के पास एक इमारत के 44 लोगों ने सीओवीआईडी –19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। इस इमारत को 19 अप्रैल को सील कर दिया गया था, क्योंकि इसमें एक व्यक्ति का परीक्षण सकारात्मक था। इसके बाद भी यहां नए कोरोना केस मिलने से एक चौकां देने वाली खबर सामने आई है।

दिल्‍ली में कोरोना केस बहुत ही तेजी से बड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना के 223 मामले सिर्फ दिल्‍ली में देखने को मिल चुके हैं।

यह भी जरूर पड़े- पॉलघर मॉब लिंचिंग घटना को लेकर सामने आयी एक और बड़ी खबर

इसी के साथ ही दिल्‍ली में अब कोरोना मामलों की संख्‍या 3738 हो चुकी है, तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्‍या 61 पहुंच चुकी है। वहीं अगर देश में कोरोना मामलों की बात करें तो  भारत में COVID-19 सकारात्मक मामलों की कुल संख्या बढ़कर 37336 हो गई है, जिसमें 26167 सक्रिय मामले  हैं।  जिनमें से 9950 लोगो इस महामारी से रिकवर कर लिए गए हैं वही 1218 इस वायरस से अपनी जान गवा चुके हैं।

यह भी जरूर पड़े- जम्मू, कश्मीर: बारामूला घटना में भारतीय जवान शहीद, इतने लोग हुए घायल
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp