Top News

दीपक डोबरियाल: कर्मचारियों को पैसे देते रहूंगा चाहे लेना पड़ जाए कर्ज

इस समय पूरा देश कोरोना वायरस के संकट से लड़ रहा है, सरकार से लेकर कई बड़े लोग इस वायरस से लड़ने के पूरे प्रयास कर रहें हैं। परन्‍तु इतने प्रयास के बाद भी कई कर्मचारी कोरोना के चलते अपनी जॉब गवा चुके हैं। इसी बीच दीपक डोबरियाल जोकि बॉलीवुड में एक अच्‍छे एक्‍टर के साथ साथ एक फिल्‍म निर्माता भी है उनकी यह खबर सुनकर आपको यकीन हो जाएगा की वह एक अच्‍छे इंसान भी हैं।

 “मुझे आश्चर्य है कि अगर हमारे पदों के लोगों को इतनी परेशानी हो रही है, तो गरीब लोग इस स्थिति का सामना कैसे कर रहे हैं? 6-7 लोग हैं जो मेरे लिए काम करते हैं, मैंने अपने कर्मचारियों से वादा किया है कि अगर मुझे आपके पैसे चुकाने के लिए कर्ज भी लेना पड़े तो मैं वो भी ले लूंगा पर इस संकट की घड़ी में उनका ध्‍यान रखूंगा।" दीपक डोबरियाल ने कहा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

कुछ कहने को नहीं है।

A post shared by Deepak Dobriyal ( Asli Wala ) (@deepakdobriyal1) on

44 वर्षीय इस अभिनेता ने अपनी बात में कहा कि  "मैं उतना तो नहीं कर सकता जितना बॉलीवुड अभिनेता कर रहें है, पर मै अपनी हैसियत के हिसाब से सबकी मदद करूंगा। "

यह भी जरूर पड़े- लॉकडाउन 2.0 की 7 खास बातें जिनके बारे में विस्तार से जानना आवश्यक है।

साल मैं एक फिल्म कर्ता हूं, इटनी ही हैसियत है मेरी। मेरे पास बहुत सारा पैसा नहीं है, लेकिन यह है कि मैं कैसे मदद कर सकता हूं और मैं करूंगा।" दीपक डोबरियाल

यह भी जरूर पड़े-आरोग्य  सेतु बना कम समय में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप तोड़ा पोकेमॉन गो का रिकार्ड
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp