SUV: भारत में हुंडई की तरफ से आने वाली क्रेटा को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन अब क्रेटा की भी टेंशन बढ़ने वाली है क्योंकि फ्रांस की कंपनी सिट्रोन ने भारत में अपनी नई SUV को लांच कर दिया है और इस कार में कम कीमत में दमदार इंजन के साथ कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं इसीलिए कई लोग इस कार को खरीदना चाहते हैं और इसीलिए इस कार की भारत में काफी ज्यादा डिमांड बढ़ गई है इसीलिए कंपनी ने Citroen C3 Aircross की बुकिंग आज से चालू कर दी है।
सिट्रोन C3 एयरक्रॉस के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Citroen C3 Aircross Technical Specifications)

- इंजन डिस्प्लेसमेंट:- यह कार 1199 सीसी के दमदार इंजन के साथ आती है।
- टोटल सिलेंडर:- सिट्रोन C3 एयरक्रॉस 3 सिलेंडर कार है।
- पावर:- यह कार अधिकतम 108.62 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकती है।
- टोर्क:- सिट्रोन C3 एयरक्रॉस अधिकतम 190 एनएम की टोर्क को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
- सीटिंग कैपेसिटी:- इस कार में टोटल पांच लोगों की बैठने की व्यवस्था है।
- बूट स्पेस:- सिट्रोन C3 एयरक्रॉस में 444 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
- फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- यह कार 45 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है।
सिट्रोन C3 एयरक्रॉस के फ़ीचर्स (Citroen C3 Aircross Features)
- इस SUV कार में एयर कंडीशनर, पावर विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और पावर स्टीयरिंग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
- सेफ्टी के लिए सिट्रोन C3 एयरक्रॉस में 2 एयरबैग के साथ सेंट्रल लॉकिंग और सीट बेल्ट वार्निंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- इस कार में एलॉय व्हील्स के साथ एलइडी डीआरएल और एलईडी टेल लाइट लगाई गई है।
- एंटरटेनमेंट के लिए इस कार में 10.23 इंच की डिस्प्ले के साथ 4 स्पीकर लगाए गए हैं।
यह भी पढ़े:- 25 लाख से ज्यादा लोग खरीद चुके हैं इस Sedan Car को, 31KM से ज्यादा के माइलेज के साथ आती है यह कार
जानिए इस SUV की कीमत के बारे में

आपको बता दे कि भारत में सिट्रोन की तरफ से आने वाली SUV सिट्रोन C3 एयरक्रॉस की एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए से शुरू होती है और यह इसके बेस वेरिएंट की कीमत है और आपको बता दें कि इस कार में दमदार इंजन लगाया गया है और इसका माइलेज 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर है।
यह भी पढ़े:- Vivo के इन 3 फोन पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, गणेश चतुर्थी के मौके पर मिल रही है ₹8500 तक की छूट