Top News

प्रदेश का वैक्सीनेशन महाअभियान, 12-13 साल के बच्चाें को भी जारी कर दिया वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट 

मप्र सरकार वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination Maha Abhiyan) के दौरान भले ही रिकार्ड वैक्सीनेशन के दावे करे, लेकिन अब वैक्सीनेशन में हुई धांधलियां भी पोल खुलने लगी है। गत दिनो एक ही आधार कार्ड पर कई लोगों को वैक्सीन दिए जाने के खुलासे के बाद अब भोपाल में 12-13 साल के बच्चे को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccine Certificate) जारी कर दिए जाने की खबर सामने आई है।

जबकि भारत सरकार ने अब तक 18 साल से कम आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगवाने की अनुमति नहीं दी है। इसके बाद भी भोपाल में दो बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाए जाने की खबरें सामने आई हैं। जानकारी के मुताबिक बच्चों के मोबाइल पर उन्हीं के नाम से वैक्सीनेशन हो जाने का मैसेज आ जाने के बाद परिवान के लोग भी हैरान हैं। 

13 साल के वेदांत की उम्र बता दी 56 साल : 
जानकारी के अनुसार पहला मामला टीला जमालपुरा स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है। यहां रहने वाल रजत डांगरे के 13 साल के बेटे वेदांत के नाम से मोबाइल पर वैक्सीन लगाए जाने का मैसेज आया है। वेदांत के पिता रजत डांगरे ने बताया कि वैक्सीनेशन का मैसेज देखकर वे हैरान हो गए। मैसेज में वेदांत की उम्र 56 साल बताई गई है।

12 साल की मोहिनी को पहले फोन और फिर मैसेज :


दूसरा मामला करोंद निवासी 12 साल की मोहिनी शर्मा का है। मोहिनी ने StackUmbrella को बताया कि उन्हें गत दिनों नगर निगम भोपाल से काल आया था। कॉलर ने उनसे उनको वैक्सीन लग जाने की बात कही और तुरंत कॉल डिस्कनेक्ट हो गया। यह बात उन्होंने अपने माता पिता को बताई और अगले ही दिन उनके मोबाइल में वैक्सीन लगने का मैसेज आ गया।

यह भी पढ़ें : भोपाल में वैक्सीनेशन टीम पर युवक ने कर दिया लाठियों से हमला, पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp